ETV Bharat / state

औरैया में शिक्षक ने बच्चों को सिखाई चिट्ठी लिखना, बच्चों ने पिता के नाम किया भावनाओं भरा पत्र पोस्ट - औरैया में शिक्षक ने सिखाया बच्चों को चिट्ठी लिखना

यूपी के औरैया जिले में एक स्कूल के बच्चों ने अपने पिता के नाम चिट्ठी भेजी. चिट्ठी में बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. चिट्ठी भेजने का मकसद बच्चों को उसका महत्व समझाना और लिखवाना रहा.

ETV BHARAT
बच्चों को शिक्षक ने चिठ्ठी खिलवाना सिखाया.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 1:32 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने डाकघर के माध्यम से अपने पिता के नाम चिट्ठी भेजी. चिट्ठी में भावनाओं को कैसे सम्मलित करना है, इससे शिक्षक ने बच्चों को वाकिब कराया. वहीं शिक्षक ने बच्चों को बताया कि बीते दिनों में चिट्ठी क्या होती थी. पत्र की अहमियत और पत्र से कैसी जानी जाती थी एक-दूसरे के जीवन की दास्तां.

बच्चों को शिक्षक ने चिट्ठी लिखना सिखाया.

स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेंद्र सिंह कुशवाहा ने कक्षा 4 से 8 तक के 65 बच्चों को चिट्ठी भेजने के तरीके को सिखाने के लिए पोस्ट कार्ड उपलब्ध भी कराए. शिक्षक ने बच्चों को चिट्ठी अपने पिताजी के नाम और पते से लिखवाई. साथ ही शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी के सहयोग से सभी बच्चों को ले जाकर समीप के डाकघर में स्थित बॉक्स में भी उन्हें डलवाया.

इसे भी पढ़ें: बम फटने से एक बुजुर्ग घायल, जांच में जुटी पुलिस

वहीं पहली बार चिट्ठी में शब्द लिखने और उसके अर्थ को महसूस करने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था. बच्चों के प्रफुल्लित मन और उत्साह को देखकर पोस्ट मास्टर देवेश त्रिपाठी ने उन्हें इस प्रयास के लिए शाबाशी दी और उनका मनोबल बढ़ाया. उन्हें बताया कि आपके इस पत्र को अनिवार्य रूप से नामित पते पर पहुंचाया जाएगा.

औरैया: जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने डाकघर के माध्यम से अपने पिता के नाम चिट्ठी भेजी. चिट्ठी में भावनाओं को कैसे सम्मलित करना है, इससे शिक्षक ने बच्चों को वाकिब कराया. वहीं शिक्षक ने बच्चों को बताया कि बीते दिनों में चिट्ठी क्या होती थी. पत्र की अहमियत और पत्र से कैसी जानी जाती थी एक-दूसरे के जीवन की दास्तां.

बच्चों को शिक्षक ने चिट्ठी लिखना सिखाया.

स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेंद्र सिंह कुशवाहा ने कक्षा 4 से 8 तक के 65 बच्चों को चिट्ठी भेजने के तरीके को सिखाने के लिए पोस्ट कार्ड उपलब्ध भी कराए. शिक्षक ने बच्चों को चिट्ठी अपने पिताजी के नाम और पते से लिखवाई. साथ ही शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी के सहयोग से सभी बच्चों को ले जाकर समीप के डाकघर में स्थित बॉक्स में भी उन्हें डलवाया.

इसे भी पढ़ें: बम फटने से एक बुजुर्ग घायल, जांच में जुटी पुलिस

वहीं पहली बार चिट्ठी में शब्द लिखने और उसके अर्थ को महसूस करने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था. बच्चों के प्रफुल्लित मन और उत्साह को देखकर पोस्ट मास्टर देवेश त्रिपाठी ने उन्हें इस प्रयास के लिए शाबाशी दी और उनका मनोबल बढ़ाया. उन्हें बताया कि आपके इस पत्र को अनिवार्य रूप से नामित पते पर पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.