औरैयाः जिले में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी ने प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान और सुरक्षा के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.
इस दौरान बीएसपी के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोग बिना मास्क के ही नजर आये. शनिवार को औरैया पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान और सुरक्षा के लिए आयोजित विचार संगोष्ठी आयोजित की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों और दलितों पर जो जुल्म और ज्यादती कर रही है. वर्तमान सरकार अत्याचार और जुल्म की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है. उसी का खुलासा करने के लिए वह उत्तर प्रदेश के हर जिले में जा रहे है. वहीं धर्म के नाम पर, भगवान राम के नाम पर और बनारस में भगवान शिव के नाम पर जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उसका वह जिले-जिले में जाकर खुलासा कर रहे हैं.
पूरे प्रदेश की जनता को इन लोगों ने धोखे में रखा है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि बसपा ब्राह्मणों का सम्मान करती है और प्रबुद्ध वर्ग के लोगो की पार्टी में कल भी अलग जगह थी और आज भी वही जगह है. कार्यक्रम के दौरान बसपा के नेता और कानपुर देहात की सिकंदरा शीट से बसपा प्रत्याशी लालजी शुक्ला सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत बेहद नाजुक, सीएम योगी ने ली हालचाल
जिले के गोपाल वाटिका में बहुजन समाज पार्टी की ओर से आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मान और सुरक्षा की विचार संगोष्ठी में लोगो ने कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई. कार्यक्रम के दौरान न तो किसी के चेहरों पर मास्क देखने को मिले और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ नजर आया.