औरैया: जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिटायर्ड दारोगा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मासूम को डाक्टरी परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि गुरुवार को वह अपने खेत पर काम कर रहा था. उसकी सात वर्षीय बच्ची भी खेत पर मौजूद थी. वह खेत से अपनी बच्ची को घर जाने की बात कहकर अपने बाल कटवाने चला गया. वहां घात लगाए बैठे रिटायर्ड दारोगा ने उसकी पुत्री को प्रसाद देने के बहाने अपने पास बुलाया और घर में बन्द कर लिया. इसके बाद उसने मेरी बेटी के साथ दुराचार किया. घटना के बाद घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद बच्ची के पिता ने फोन से कोतवाली पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडिकल के लिए सीएचसी अजीतमल भेजा है. कोतवाली प्रभारी सुदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी को गिरफ्तार कराते हुए जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित मासूम को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है.