ETV Bharat / state

मिर्जापुर वेबसीरीज देख अपनाई थी गुंडई की राह, 5 गिरफ्तार - Police arrested five

फिल्म मिर्जापुर से प्रभावित होने के बाद इन युवाओं पर ऐसा भूत चढ़ा कि औरैया जनपद में इन युवाओं ने लम्बी गैंग बना डाली. गैंग बनाकर ये लोग होटल चालकों, दुकानदारों और उद्योगपति से रंगदारी मांगनी शुरू की.

etv bharat
मिर्जापुर वेबसीरीज देख अपनाई थी गुंडई की राह
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:43 PM IST

औरैया: फिल्म मिर्जापुर से प्रभावित होने के बाद इन युवाओं पर ऐसा भूत चढ़ा कि औरैया जनपद में इन युवाओं ने लम्बी गैंग बना डाली और गैंग बनाकर होटल चालकों, दुकानदारों और उद्योगपति से रंगदारी मांगनी शुरू की, जिसके बाद रंगदारी न देने पर लोगों के साथ मारपीट और धमकी देना शुरू कर दिया.

बीते दिनों जब रंगदारी न देने पर एक युवक के साथ दिन-दहाड़े बुरी तरह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए करीब 6 से ज्यादा युवाओं को जेल भेजकर गैंगस्टर जैसी धाराएं लगाई और इस गैंग का खात्मा किया.

दरअसल, जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में रंगदारी मांगने को लेकर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ऋतिक नाम के एक युवक के साथ कुछ लोगों ने सरेराह मारपीट कर दी. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जनपद की पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

आनन-फानन में एक्शन में आई औरैया पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की. इसमें पता चला की यह वीडियो 15 मई का है, जिसमे पिटने वाला युवक ऋतिक है, जिसकी मारपीट रंगदारी न देने पर की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की छानबीन और पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पता चला की औरैया जनपद में रंगदारी को लेकर एक गैंग चल रही है, जिसमें करीब एक दर्जन से ऊपर युवा गैंग में शामिल हैं. इनका काम केवल उन लोगों से रंगदारी वसूलना है, जो होटल चलाते हैं, बड़े दुकानदार हैं या फिर उद्योगपति हैं. इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट हुई थी. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने छानबीन की. तब पता चला की ऋतिक नाम के युवक के साथ रंगदारी न देने पर प्रांशु चौबे समेत कई अन्य युवकों ने मारपीट की थी.

इसके बाद एक्शन में आई औरैया पुलिस ने सोमवार की सुबह प्रांशु चौबे को पकड़ा. उसने पूछताछ में कई नाम बताए, जिसमें रानू, माधव, विकास, राजदीप, आकिब अंसारी जैसे नए युवा लड़कों की टीम तैयार थी.


मिर्जापुर वेबसीरीज देख अपनाई थी यह राह
एसपी ने बताया कि यह पूरी गैंग फिल्म मिर्जापुर को देखकर प्रभावित हुए थे. इन्होंने औरैया जनपद में दहशत फैलाने के लिए रंगदारी मांगनी शुरू की. रुपये ना देने पर मारपीट और धमकी देने का काम भी करने लगे. इन सभी लोगों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार जब इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की तो तमाम तरीके के अवैध सामान बरामद हुए.

इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड प्रांशु चौबे बताया जा रहा है. इस गैंग में ज्यादातर पकड़े गए लोग युवा है. साथ ही सभी पढ़ाई करने वाले हैं. पढ़ाई के साथ-साथ रंगदारी वसूलने लोगों को धमकी देने का काम भी किया करते थे. पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से 22 किलो गांजा और दो पिस्टल बरामद किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया: फिल्म मिर्जापुर से प्रभावित होने के बाद इन युवाओं पर ऐसा भूत चढ़ा कि औरैया जनपद में इन युवाओं ने लम्बी गैंग बना डाली और गैंग बनाकर होटल चालकों, दुकानदारों और उद्योगपति से रंगदारी मांगनी शुरू की, जिसके बाद रंगदारी न देने पर लोगों के साथ मारपीट और धमकी देना शुरू कर दिया.

बीते दिनों जब रंगदारी न देने पर एक युवक के साथ दिन-दहाड़े बुरी तरह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए करीब 6 से ज्यादा युवाओं को जेल भेजकर गैंगस्टर जैसी धाराएं लगाई और इस गैंग का खात्मा किया.

दरअसल, जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में रंगदारी मांगने को लेकर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ऋतिक नाम के एक युवक के साथ कुछ लोगों ने सरेराह मारपीट कर दी. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जनपद की पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

आनन-फानन में एक्शन में आई औरैया पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की. इसमें पता चला की यह वीडियो 15 मई का है, जिसमे पिटने वाला युवक ऋतिक है, जिसकी मारपीट रंगदारी न देने पर की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की छानबीन और पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पता चला की औरैया जनपद में रंगदारी को लेकर एक गैंग चल रही है, जिसमें करीब एक दर्जन से ऊपर युवा गैंग में शामिल हैं. इनका काम केवल उन लोगों से रंगदारी वसूलना है, जो होटल चलाते हैं, बड़े दुकानदार हैं या फिर उद्योगपति हैं. इन लोगों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट हुई थी. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने छानबीन की. तब पता चला की ऋतिक नाम के युवक के साथ रंगदारी न देने पर प्रांशु चौबे समेत कई अन्य युवकों ने मारपीट की थी.

इसके बाद एक्शन में आई औरैया पुलिस ने सोमवार की सुबह प्रांशु चौबे को पकड़ा. उसने पूछताछ में कई नाम बताए, जिसमें रानू, माधव, विकास, राजदीप, आकिब अंसारी जैसे नए युवा लड़कों की टीम तैयार थी.


मिर्जापुर वेबसीरीज देख अपनाई थी यह राह
एसपी ने बताया कि यह पूरी गैंग फिल्म मिर्जापुर को देखकर प्रभावित हुए थे. इन्होंने औरैया जनपद में दहशत फैलाने के लिए रंगदारी मांगनी शुरू की. रुपये ना देने पर मारपीट और धमकी देने का काम भी करने लगे. इन सभी लोगों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार जब इन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की तो तमाम तरीके के अवैध सामान बरामद हुए.

इस पूरी गैंग का मास्टरमाइंड प्रांशु चौबे बताया जा रहा है. इस गैंग में ज्यादातर पकड़े गए लोग युवा है. साथ ही सभी पढ़ाई करने वाले हैं. पढ़ाई के साथ-साथ रंगदारी वसूलने लोगों को धमकी देने का काम भी किया करते थे. पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से 22 किलो गांजा और दो पिस्टल बरामद किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.