औरैया: जनपद में जिला प्रशासन ने जिला पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की. इसमें सभी समुदाय के संभ्रांत नागरिकों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. इस पर सभी समुदायों ने आपसी मतभेद भुलाकर गंगा जमुनी तहजीब जिंदा बनाए रखने की बात कही.
दरअसल औरैया नगर क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने लगा था. एक पक्ष द्वारा एक फौजी की पिटाई के बाद नगर क्षेत्र का माहौल काफी खराब हो गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन और गणमान्य लोगों की पहल के बाद पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई.
बैठक का उद्देश्य था कि फौजी के साथ हुई मारपीट के बाद दोनों समुदाय में हुई तनातनी को शांत रखा जाए. इसके लिए जिला प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों को औरैया कोतवाली सभागार में एकत्रित कर हर बिंदु पर चर्चा करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए कहा. जिले के समाजसेवियों ने भी शांति और आपसी सौहार्द बनाने के लिए अपील की.
ये भी पढ़ें- औरेया: CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली जागरूकता रैली
दोनों पक्षों के बीच आपसी भेदभाव बातचीत के जरिए हल करने पर जोर दिया गया, जिसे सभी लोगों ने माना और आगे से किसी भी वाद-विवाद पर बैठ कर बातचीत करने की बात कही. दोनों पक्षों ने सौहार्द बनाये रखने की शपथ ली.