औरैया: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पढ़ाई-लिखाई के उम्र में दो नाबालिगों ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसके बारे में परिजनों ने कभी सोचा नहीं था. प्यार में पागल नाबालिग लड़की और लड़के ने परिजनों के विरोध के बाद जहर खा लिया. जिससे लड़की की मौत हो गई. वहीं लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाली छात्रा और छात्र को एक दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन जैसे ही इस बात की भनक उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके चलते प्रेमी युगल ने एक दूसरे के न होने के चलते मौत को गले लगाने की ठान ली. इसके बाद शनिवार की देर रात प्रेमी-प्रेमिका के घर पहुंचा और दोनों ने जहर खा लिया. मामले की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमिका की मौत हो गई. प्रेमी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Murder Mystery: 5 महीने की गर्भवती विवाहित प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने की थी हत्या
मृतक छात्रा के के पिता का आरोप है कि लड़के ने उसकी बेटी को बाथरूम में बंद कर दिया और फिर उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी खा लिया. इसके बाद वहां से चला गया, जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि जहर देने वाले लड़के को इलाज के दौरान बचा लिया गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप