औरैयाः लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शादियों की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी. औरैया से लॉकडाउन के दौरान अनोखी तस्वीर सामने आयी. यहां विद्या दीप पब्लिक स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम में एक शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई. इस दौरान उपजिलाधिकारी रमेश यादव ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई शादी
जिले के अजीतमल तहसील निवासी बाबूराम ने अपनी पुत्री राधा की शादी क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र श्रीकांत के साथ तय की थी. मार्च महीने में दोनों पक्ष झंडा चढ़ाने के लिए क्षेत्र के गांव शाहपुर बेदी गए थे, जिसके बाद 22 मार्च को लॉकडाउन लग गया. घर वापस आने पर दोनों पक्ष को विद्या दीप पब्लिक स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया, जिसके कारण दोनों के परिजनों ने शेल्टर होम में शादी करने का फैसला लिया.
उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को शादी करने की अनुमति भी दे दी, जिसके बाद शेल्टर होम में ही उपजिलाधिकारी रमेश यादव और विद्यालय प्रबंधक सुधीर गुप्ता प्रधानाचार्य गोपाल की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शादी कराई गई.