औरैया: 16 मई को हुए भीषण सड़क हादसे के दौरान 24 श्रमिकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. घायलों को जिला प्रशासन ने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया था, जहां इन सभी का उपचार चल रहा था.
मृतक का जनपद बोकारो झारखंड का था. जिला प्रशासन ने मृतक श्रमिक के शव को उसके घर भिजवाने के लिए शव वाहन से अधिकारियों की निगरानी में भेज दिया है. घायलों के उपचार में झारखंड के ही एक और श्रमिक को जिला प्रशासन ने ठीक होने के पश्चात उसके घर भेज दिया है. श्रमिक ने बताया कि उसे खाने-पीने की जिला प्रशासन ने उचित व्यवस्था की थी. हादसे के बाद उसका इलाज चल रहा था, जो कि अब वह अपने घर जा रहा है. उसे जिला प्रशासन द्वारा 2000 रुपये भी दिए गए हैं.