औरैयाः यूपी के औरैया जिले में पुलिस ने हरियाणा से कानपुर ले जाई जा रही अबैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस ने मौके पर कंटेनर से 1308 शराब की पेटियां बरामद की हैं. शराब की कीमत लगभग 66 लाख रुपये बताई जा रही है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर नेशनल हाइवे का है. पुलिस ने अबैध शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस को अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर नेशनल हाइवे पर एक कंटेनर को रोका. तलाशी लेने पर कंटेनर में भूसे की बोरी के नीचे भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद हुई.
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि ट्रक में 149 पेटी फुल बोतल, 1159 पेटी क्वॉर्टर शराब बरामद हुई. पकड़ी गई शराब की अनुमानित लागत 66 लाख बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.