औरैया : जिले में सोमवार को एक दंपत्ति अपनी शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंचे थे. महिला दिव्यांग थी. एसपी ने उनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए. इसके बाद चलने-फिरने में असमर्थ महिला को सरकारी वाहन से घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस कर्मी दंपत्ति को उनके घर तक पहुंचा कर आए. पुलिस के इस नेक कार्य का वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं.
दरअसल सोमवार को औरैया एसपी चारू निगम अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहीं थीं. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक दंपत्ति अपनी शिकायत को लेकर पहुंचे. पति और पत्नी में महिला दिव्यांग थी, जबकि पति ठीक था. एसपी दिव्यांग महिला को देखते ही अपनी कुर्सी से उठकर खुद उसके पास पहुंचीं. दंपत्ति रुपए के लेनदेन से उपजे एक विवाद की शिकायत लेकर पहुंचे थे. एसपी ने उनकी शिकायत सुनी. इसके बाद मौके पर ही थाने को निस्तारण के निर्देश भी दे दिए.
इसके बाद चलते समय महिला ने पुलिस कर्मियों से चलने-फिरने में असमर्थता जताते हुए ऑटो में बैठाने की सिफारिश की. इसके बाद एसपी ने पुलिस कर्मियों से दंपत्ति को सरकारी वाहन से घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस कर्मी दंपत्ति को सरकारी वाहन से उनके घर तक पहुंचा कर आए. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी ने बताया कि दंपत्ति के शिकायत के निस्तारण के लिए तुरंत संबंधित थानाध्यक्ष को बोला गया. महिला चल नहीं पा रही थी. इस पर उसे सरकारी वाहन से घर तक पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का फिसला पैर, वीडियो में देखिए RPF जवान ने कैसे बचाई जान