ETV Bharat / state

CMS समेत 4 पर लगा महिला डॉक्टर को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने का आरोप - औरैया का समाचार

औरैया के 50 बेड के जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस समेत चार अन्य कर्मचारियों पर एक महिला चिकित्सक ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने इन पर अश्लील हरकत करने और गंदे मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.

CMS पर लगे गंभीर आरोप
CMS पर लगे गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:42 PM IST

औरैयाः जिले के 50 बेड वाले जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस और चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बड़े ही गंभीर आरोप लगे हैं. अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि ये लोग उसके साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही गंदे मैसेज भेजते हैं. महिला डॉक्टर की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने सीएमएस समेत स्टॉफ के चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग में चर्चाओं का माहौल गर्म है.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में महिला चिकित्सक ने बताया कि वह अस्पताल में करीब एक साल से तैनात है. उसने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र के जरिये आरोप लगाया कि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर प्रमोद कटियार उस पर गंदी नज़र रखते हैं. इतना ही नहीं उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई 2021 को सुबह करीब 10 बजे जब वह मरीजों को देख रही थीं, तभी अस्पताल में तैनात सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कटियार अस्पताल के राउंड पर आए और किसी बात को लेकर उनसे अभद्र टिप्पणी की.

कोतवाली औरैया
कोतवाली औरैया

इसके साथ ही आरोप है कि जब वो ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद विभागीय कार्य को लेकर अस्पताल में फार्मासिस्ट पद पर तैनात सतपाल के पास गईं, तो उन्होंने दुत्कारे हुए गालियां दी. इसके साथ ही अखिलेश, सतपाल और सुभाष ने उसे कहीं मुंह दिखाने के लायक भी न रहने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कटियार, फार्मासिस्ट सतपाल कटियार, क्वालिटी मैनेजर सुभाष और अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

महिला डॉक्टर को भेजा अश्लील वीडियो और मैसेज
महिला डॉक्टर को भेजा अश्लील वीडियो और मैसेज

इसे भी पढ़ें- Pornography Case: कानपुर तक फैला है शिल्पा के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कनेक्शन

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

औरैयाः जिले के 50 बेड वाले जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस और चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बड़े ही गंभीर आरोप लगे हैं. अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि ये लोग उसके साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही गंदे मैसेज भेजते हैं. महिला डॉक्टर की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने सीएमएस समेत स्टॉफ के चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग में चर्चाओं का माहौल गर्म है.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में महिला चिकित्सक ने बताया कि वह अस्पताल में करीब एक साल से तैनात है. उसने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र के जरिये आरोप लगाया कि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर प्रमोद कटियार उस पर गंदी नज़र रखते हैं. इतना ही नहीं उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई 2021 को सुबह करीब 10 बजे जब वह मरीजों को देख रही थीं, तभी अस्पताल में तैनात सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कटियार अस्पताल के राउंड पर आए और किसी बात को लेकर उनसे अभद्र टिप्पणी की.

कोतवाली औरैया
कोतवाली औरैया

इसके साथ ही आरोप है कि जब वो ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद विभागीय कार्य को लेकर अस्पताल में फार्मासिस्ट पद पर तैनात सतपाल के पास गईं, तो उन्होंने दुत्कारे हुए गालियां दी. इसके साथ ही अखिलेश, सतपाल और सुभाष ने उसे कहीं मुंह दिखाने के लायक भी न रहने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कटियार, फार्मासिस्ट सतपाल कटियार, क्वालिटी मैनेजर सुभाष और अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

महिला डॉक्टर को भेजा अश्लील वीडियो और मैसेज
महिला डॉक्टर को भेजा अश्लील वीडियो और मैसेज

इसे भी पढ़ें- Pornography Case: कानपुर तक फैला है शिल्पा के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कनेक्शन

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.