औरैया: जनपद पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 41,500 रुपए की नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल फोन बरामद किए है.
दरअसल बीती 19 जुलाई 2022 को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा धन्ना निवासी विपिन कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि वे क्षेत्र स्थित केनरा बैंक से 90 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे थे. तभी सामान लेते समय बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी थी.
यह भी पढे़ं:नकली सोने को असली बताकर झांसा देने वाले पांच टप्पेबाज दबोचे
एसपी चारू निगम ने बताया कि जनपद में लुटेरों व टप्पेबाजों के गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. बीते दिनों बिधूना कोतवाली क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी में पुलिस CCTV की मदद से टप्पेबाजों को पकड़ने की फिराक में थी. तभी शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पेबाज फिर से टप्पेबाजी की फिराक में निकले है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कानपुर देहात के डेरापुर से गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढे़ं:आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी