औरैया: जिले के सब्जी किसानों की इस लॉकडाउन में मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सब्जी की खेती करने वाले किसान अपनी लागत का मूल्य भी नहीं निकल पा रहे हैं. औरैया शहर के आसपास के किसान बड़ी मात्रा में सब्जी की खेती करते हैं, लेकिन मंडी में बाहर के व्यापारी न आने के कारण उनकी सब्जी औने-पौने दामों में बिक रही है, जिसके कारण किसान परेशान हैं.
नहीं निकल पा रही लागत
औरैया में सब्जी की खेते की करने वाले किसान कद्दू, लौकी, तोरी, शिमला मिर्च आदि की सब्जी बड़ी मात्रा में उगाते हैं. सब्जी की खेती करने में मेहनत के साथ-साथ लागत मूल्य भी ज्यादा आता है, लेकिन अब जब उनकी सब्जी की फसल तैयार है और वह मंडी में बेचने जाते हैं, तो उसकी लागत भी नहीं निकल पा रही है.
किसानों का कहना है कि, उन्होंने इस उम्मीद से सब्जी बोई थी कि कुछ मुनाफा होगा, जिससे घर का खर्च सही से चल जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसानों की सब्जी खरीदने के लिए बाहर से व्यापारी आ नहीं रहे हैं. किसानों को जिले के अंदर ही लागत से कम कीमत पर सब्जी बेचनी पड़ रहा है.