औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालीपुर में बीती रात खेत पर गए किसान का खून से लथपथ शव मिला है. सोमवार सुबह खेतों में काम पर गए किसानों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए. किसानों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालीपुर निवासी किरान यादव जिनकी उम्र 55 वर्ष है. वह बीती शाम करीब 7 बजे अपने खेतों में सोने के लिए गए थे. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे खेतों पर काम करने पहुंचे अन्य किसानों ने ट्यूवबेल के पास किरान यादव का खून से लथपथ शव देखा, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए. किसानों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. किसान की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गौतम, एसएसपी कमलेश दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए निर्देशित किया है.
मृतक के पुत्र अनिल ने बताया कि बीते दिन वह अपने परिवारीजनों के साथ भरथना गया हुआ था. शाम को करीब 6:30 बजे पिता से उसकी बात भी हुई थी. तब पिता ने खेतों पर जाने की बात कही थी. रविवार सुबह आसापास के लोगों के द्वारा उसे घटना की जानकारी मिली है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालीपुर निवासी किरान यादव बीती शाम करीब 7 बजे अपने खेतों पर स्थित ट्यूबवेल पर सोने के लिए गए थे. रविवार की सुबह खेतों पर उसका खून से लथपथ शव ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.
- कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक