ETV Bharat / state

एनटीपीसी दिबियापुर की नई पहल, 31 लोगों को मिली आंखों की रोशनी

यूपी के औरैया में एनटीपीसी दिबियापुर ने 31 लोगों को नई रोशनी देने का काम किया है. इस दौरान कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी. मगर शुगर जैसी जटिलताओं के चलते कुल 31 लोगों की सर्जरी ही संभव थी.

etv bharat
एनटीपीसी दिबियापुर की नई पहल
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले में एक बार फिर एनटीपीसी ने सामाजिक सहयोग कर 31 लोगों को नई रोशनी देने का काम किया है. एनटीपीसी दिबियापुर ने नैगम सामाजिक दायित्व नीति के बैनर तले नेत्र शिविर का आयोजन किया था. जिसमें कानपुर के खैराबाद से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष महेन्द्रा के माध्यम से 400 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया. जिसमें कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी. इसके बाद कुल 31 मरीजों की सफल सर्जरी की गई.

31 लोगों को मिली आंखों की रोशनी.

एनटीपीसी दिबियापुर ने की एक नई पहल

एनटीपीसी दिबियापुर ने गरीब असहाय लोगों के लिए नई रोशनी देने की पहल की. इसमें कुल 31 लोगों को नई रोशनी मिली. एनटीपीसी द्वारा खैराबाद के जाने माने डॉ. मनीष महेन्द्रा ने मरीजों का परीक्षण एवं सर्जरी की. इसमें 400 परीक्षण के दौरान कुल 55 लोगों को सर्जरी की त्वरित आवश्यकता दिखी, जिनका अन्य परीक्षण किया गया. इसमें कुछ मरीजों को शुगर जैसी बीमारी पाई गई. इस वजह से उनका ऑपरेशन संभव नहीं रहा.

कुल 31 लोगों की दी गई नई रोशनी
इस दौरान कुल 31 लोगों की सर्जरी कर उन्हें नई रोशनी देने का सफल कार्य किया गया. यह सब एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक एनटीपीसी सीएमओ डॉक्टर तेजिंदर सहगल के सोच से संभव हुआ.

एनटीपीसी दिबियापुर द्वारा कैम्प के लिए जानकारी दी गई थी, जो कि डॉक्टर मनीष महेन्द्रा (नेत्र विशेषज्ञ खैराबाद हॉस्पिटल) के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने नेत्र परीक्षण के दौरान कुल 400 से ऊपर लोगों का नेत्र परीक्षण किया था. इस दौरान कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी. मगर शुगर जैसी जटिलताओं के चलते कुल 31 लोगों की सर्जरी ही संभव थी, जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया.
-डॉ. शैली महेन्द्रा, खैराबाद हॉस्पिटल नेत्र विशेषज्ञ

इसे भी पढ़ें- कानपुर: नेत्रदान की वजह से रोशनी से गुलजार हुई दो लोगों की जिंदगी

औरैया: जिले में एक बार फिर एनटीपीसी ने सामाजिक सहयोग कर 31 लोगों को नई रोशनी देने का काम किया है. एनटीपीसी दिबियापुर ने नैगम सामाजिक दायित्व नीति के बैनर तले नेत्र शिविर का आयोजन किया था. जिसमें कानपुर के खैराबाद से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष महेन्द्रा के माध्यम से 400 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया. जिसमें कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी. इसके बाद कुल 31 मरीजों की सफल सर्जरी की गई.

31 लोगों को मिली आंखों की रोशनी.

एनटीपीसी दिबियापुर ने की एक नई पहल

एनटीपीसी दिबियापुर ने गरीब असहाय लोगों के लिए नई रोशनी देने की पहल की. इसमें कुल 31 लोगों को नई रोशनी मिली. एनटीपीसी द्वारा खैराबाद के जाने माने डॉ. मनीष महेन्द्रा ने मरीजों का परीक्षण एवं सर्जरी की. इसमें 400 परीक्षण के दौरान कुल 55 लोगों को सर्जरी की त्वरित आवश्यकता दिखी, जिनका अन्य परीक्षण किया गया. इसमें कुछ मरीजों को शुगर जैसी बीमारी पाई गई. इस वजह से उनका ऑपरेशन संभव नहीं रहा.

कुल 31 लोगों की दी गई नई रोशनी
इस दौरान कुल 31 लोगों की सर्जरी कर उन्हें नई रोशनी देने का सफल कार्य किया गया. यह सब एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक एनटीपीसी सीएमओ डॉक्टर तेजिंदर सहगल के सोच से संभव हुआ.

एनटीपीसी दिबियापुर द्वारा कैम्प के लिए जानकारी दी गई थी, जो कि डॉक्टर मनीष महेन्द्रा (नेत्र विशेषज्ञ खैराबाद हॉस्पिटल) के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने नेत्र परीक्षण के दौरान कुल 400 से ऊपर लोगों का नेत्र परीक्षण किया था. इस दौरान कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी. मगर शुगर जैसी जटिलताओं के चलते कुल 31 लोगों की सर्जरी ही संभव थी, जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया.
-डॉ. शैली महेन्द्रा, खैराबाद हॉस्पिटल नेत्र विशेषज्ञ

इसे भी पढ़ें- कानपुर: नेत्रदान की वजह से रोशनी से गुलजार हुई दो लोगों की जिंदगी

Intro:स्लग--31 लोगों को मिली नई रोशनी।।

एंकर--हमेशा से ही सामाजिक सरोकार से जुड़कर सहयोग भावना से कार्य करने वाली एनटीपीसी ने एक बार फिर सामाजिक सहयोग कर 31 लोगों को नई रोशनी देने का काम किया है।एनटीपीसी दिबियापुर द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व नीति बैनर के तहत नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमे कानपुर के खैराबाद से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष महेन्द्रा के माध्यम से एनटीपीसी दिबियापुर द्वारा 400 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें कुल 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी।जिसके बाद कुल 31 मरीजों की सफल सर्जरी की गई।

Body:वीओ--एनटीपीसी दिबियापुर के द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए एक पहल रोशनी देने के लिए थी जिसमे कुल 31 लोगों को नई रोशनी मिली।एनटीपीसी द्वारा खैराबाद के जाने माने डाक्टर मनीष महेन्द्रा द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं सर्जरी की गई जिसमें 400 परीक्षण के दौरान कुल 55लोगों को सर्जरी की त्वरित आवश्यकता दिखी।जिनका अन्य परीक्षण किया गया जिनमे कुछ मरीजों को सुगर जैसी बीमारी पाई गई जिसके चलते उनका ऑपरेशन संभव नहीं रहा।जिसमे कुल 31 लोगों की सर्जरी कर उन्हें नई रोशनी देने का सफल कार्य किया गया।और यह सब संभव एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक एनटीपीसी सीएमओ डाक्टर तेजिंदर सहगल के सोच से संभव हुआ।कार्यक्रम के अंत में एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर सफलता की खुशी के साथ समापन किया गया।

Conclusion:वीओ--2--वहीं जानकारी देते हुए कानपुर खैराबाद कि नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शैली महेन्द्रा ने बताया कि उन्हें एनटीपीसी दिबियापुर द्वारा कैम्प के लिए जानकारी दी गई थी जो कि डॉक्टर मनीष महेन्द्रा (नेत्र विशेषज्ञ खैराबाद हॉस्पिटल) के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने नेत्र परीक्षण के दौरान कुल 400 से ऊपर लोगों का नेत्र परीक्षण किया था।जिनमे 55 लोगों को सर्जरी की आवश्यकता थी।मगर शुगर जैसी जटिलताओं के चलते कुल 31 लोगों की सर्जरी ही संभव थी जिनका सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया।

बाइट--डाक्टर शैली महेन्द्रा।(खैराबाद हॉस्पिटल नेत्र विशेषज्ञ)
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.