औरैया: जनपद में आबकारी विभाग ने अभियान चलाया, जिसमें कच्ची व अवैध शराब बरामद की गई है. बेला थाना पुलिस व आबकारी विभाग ने बेला थाना क्षेत्र में 600 लीटर लहन नष्ट की और 29 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिस बल के साथ जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र पांडेय, आबकारी निरीक्षक बीके तिवारी और देवेंद्र यादव मौजूद रहे.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकारी आदेशों के बाद सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया था. वहीं अवैध शराब के विक्रेता व बनाने वालों के धंधे में चार चांद लग गए थे. जिले में अवैध व कच्ची शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी. यह सूचना जब जिले के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए.
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
जनपद औरैया के बेला क्षेत्र जैसी चिन्हित बस्तियों में लगातार अवैध शराब बनाने व बिक्री करने का मामला सामने आ रहा था. इसके चलते जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की.