औरैया: जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुनीति के साथ साधन सहकारी समिति कंचौसी में बने गेहूं क्रय केंद्र और दिबियापुर मंडी में बने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी रूपसिंह औऱ लवदीप को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गेहूं विक्रय करने के लिए आने वाले किसानों के गेहूं को टोकन के अनुसार खरीदा जाए. क्रय केंद्र पर बिल्कुल भी भीड़ इकट्ठा न होने दिया जाए.
गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनीति ने निरीक्षण के दौरान किसानों के हाथ धुलने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी ने दिबियापुर के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी को केंद्र पर उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी जगह सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिक्कत आती है, तो वह संबंधित थाने को तत्काल अवगत कराएं.
क्वरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
उन्होंने दिबियापुर के सरस्वती विद्या मंदिर मे बने क्वरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. डॉ. जितेंद्र को निर्देश दिया कि सभी क्वारेंटाइन किये गए व्यक्तियों को अलग-अलग रखा जाए. उनके लिए उचित खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाए. उन्होंने कहा कि यदि किसी क्वारेंटाइन व्यक्ति को कोई परेशानी होती है, तो तुरंत थानाध्यक्ष को अवगत कराया जाए. सभी क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.