औरैयाः अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक खेत में मिला युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान युवक के सिर में गहरी चोटें मिली हैं. शव की पहचान इटावा निवासी रामचंद्र के रूप में हुई हुई है. शव मिलने की जानकारी होने पर एसपी अपर्णा गौतम फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड के साथ मौके पर पहुंच गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
'सिर पर किया गया है हथियार से वार'
शव अजीतमल कोतवाली के क्षेत्र के राजीव नगर में स्थित एक खेत में मिला है. शव मिलने जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम भी पहुंच गई. उन्होंने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि शव पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सिर पर भी किसी हथियार के वार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस विभाग की टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड मौके से साक्ष्य एकत्रित कर रही हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.