औरैया: जिले के अयाना थाना क्षेत्र के गांव फरिहा में एक शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला व चार युवतियां मंगलवार को यमुना नदी में स्नान करने पहुंची, जहां नहाते समय उनमें से चार लड़कियां पानी में डूब गई थी. मौके पर मौजूद महिला ने भागकर परिजनों को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में लड़कियों की तलाश शुरू की. मंगलवार शाम तक तीन लड़कियों के शव बरामद कर लिए गए थे. वहीं बुधवार सुबह चौथी लड़की का शव भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
जिले के अयाना थाना क्षेत्र के गांव फरिहा में सुरेश कुमार के पुत्र दीपक की शादी थी. बुधवार को इटावा जिले के बौरान गांव निवासी चंद्रपाल राठौर के यहां बारात जानी है. उसी शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से प्रियंका पत्नी विपिन अपनी छोटी पुत्री के साथ आई थी. इसके अलावा अशोक कुमार की 22 वर्षीय पुत्री कीर्ति, सुशील कुमार की 20 वर्षीय पुत्री आकांक्षा निवासीगण अहेरीपुर जिला इटावा के अलावा रमेश की 20 वर्षीय पुत्री कल्पना निवासी फरिहा व जितेंद्र की पुत्री 17 वर्षीय तनु निवासी फफूंद भी कार्यक्रम में पहुंची थी. मंगलवार की शाम ये सभी लोग यमुना नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे, इस दौरान चारों युवतियां अचानक नदी में डूबने लगी. यह देखकर वहां मौजूद प्रियंका उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन अपनी बेटी को रोते देख वह उसके पास वापस लौट आईं. जिसके बाद चारों युवतियों यमुना में डूब गईं. यह देख प्रियंका पुत्री को लेकर भागी और घर पहुंचकर लड़कियों के डूबने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन नदी की तरफ दौड़ पड़े. इस बीच लोगों ने अयाना थाना पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार भी पुलिस बल के साथ यमुना किनारे के किनारे पहुंच गए.
इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर पानी में लड़कियों की तलाश कराई, जिसमें देर शाम तक तनु, कीर्ति व आकांक्षा के शव बरामद कर लिए गए. इसी बीच अचानक से शुरू हुई तेज आंधी व बारिश के चलते तलाशी अभियान को बंद करना पड़ा. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-चार युवतियां यमुना में डूबीं, तीन के शव बरामद
वहीं बुधवार सुबह चौथी युवती का भी शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चार युवतियों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.