ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने 112 पर दी थाने को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार - दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी

औरैया में दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक ने 12 घंटे के अंदर थाने के बम से उड़ाने की धमकी 112 नंबर पर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:51 PM IST

औरैया: जिले में शनिवार की शाम एक सिरफिरे युवक ने डायल 112 पर अगले 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस दिबियापुर पहुंची और थाने के आसपास कॉम्बिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस कॉलर को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई.

शनिवार शाम करीब 5 बजे डायल 112 पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और अगले 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी. मामला गंभीर होता देख जानकारी तुरंत औरैया जिले की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल सीओ प्रदीप कुमार, दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा समेत भारी पुलिस बल ने थाना परिसर के सभी कार्यालयों और आवासों की जांच की. थाना परिसर के अंदर व बाहर खड़े वाहनों की तलाशी ली. काफी देर तक चली जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री न मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

एएसपी दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि आज शाम को डायल 112 पर युवक ने अपना नाम अफगान खान पुत्र काले खान निवासी गली नम्बर 49 संजय नगर दिबियापुर द्वारा दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर व क्षेत्र में कॉम्बिंग कर जांच शुरू कर दी थी. लेकिन, कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. फोन करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात को चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

औरैया: जिले में शनिवार की शाम एक सिरफिरे युवक ने डायल 112 पर अगले 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस दिबियापुर पहुंची और थाने के आसपास कॉम्बिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस कॉलर को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई.

शनिवार शाम करीब 5 बजे डायल 112 पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और अगले 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी. मामला गंभीर होता देख जानकारी तुरंत औरैया जिले की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल सीओ प्रदीप कुमार, दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा समेत भारी पुलिस बल ने थाना परिसर के सभी कार्यालयों और आवासों की जांच की. थाना परिसर के अंदर व बाहर खड़े वाहनों की तलाशी ली. काफी देर तक चली जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री न मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

एएसपी दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि आज शाम को डायल 112 पर युवक ने अपना नाम अफगान खान पुत्र काले खान निवासी गली नम्बर 49 संजय नगर दिबियापुर द्वारा दिबियापुर थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर व क्षेत्र में कॉम्बिंग कर जांच शुरू कर दी थी. लेकिन, कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. फोन करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात को चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.