औरैया: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीआईएसएफ ने गेल पाता यूनिट ने स्वच्छता अभियान चलाया. गांधी जयंती पर उनके बताए गए विचारों को साकार करने हेतु लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. यूनिट में सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने साइकिल से रैली निकालकर पॉलीथिन प्रयोग के दुष्परिणामों से बारे में बताया. साथ ही इस पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपील की.
हाथों में पोस्टर लेकर निकाली साइकिल रैली
- इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर सीआईएसफ ने झाड़ू लगाकर स्वछता का संदेश दिया.
- कई सीआईएसएफ कर्मचारियों ने हाथों में अलग-अलग पोस्टर बैनर लेकर साइकिल रैली निकाली.
- रैली में जल संरक्षण से लेकर पर्यवरण संरक्षण को सफल बनाने की पहल की गई.
- साथ ही गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पॉलीथिन प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का भी संदेश दिया.
- रैली में सीआईएसएफ के उप कमांडेंड के.के. भदौरिया, सहायक कमांडेंट जीशान आमीर और सब इंस्पेक्टर पी.के तिवारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: बापू के प्रिय चरखे का विशालकाय स्वरूप बनाकर विद्यार्थियों ने बापू को किया याद
सीआईएसएफ के उप कमाण्डेंट के.के. भदौरिया द्वारा ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मुहिम के द्वारा पर्यावरण से लेकर जल संरक्षण आदि के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया और यह कार्य समय-समय पर निरंतर जारी रहेगा.