ETV Bharat / state

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 25 लोग घायल - औरैया कोतवाली क्षेत्र

हमीरपुर के मौदहा से दिल्ली की तरफ जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:54 PM IST

औरैया: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप हाइवे पर एक हादसा हो गया. इसमें हमीरपुर के मौदहा से दिल्ली की तरफ जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

मंगलवार शाम मौदाहा हमीरपुर से हरियाणा के गुरुग्राम सवारियां लेकर जा रही निजी बस औरैया कोतवाली क्षेत्र (Auraiya Kotwali area) के मिहौली गांव के सामने हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. हादसे की तेज आवाज के साथ लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को औरैया शहर के 50 शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल 11 लोगो को सैफई रेफर कर दिया.

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस

दोपहर करीब 3 बजे प्रिंस टूरिस्ट की बस मौदाहा हमीरपुर से सवारियां लेकर गुरुग्राम हरियाणा के लिए निकली थी. इसमें हमीरपुर के साथ-साथ अन्य जनपदों की 50 सवारियां बैठी हुईं थीं. रात आठ बजे के करीब बस हाइवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकराकर अनियंत्रित हो गई और करीब 50 मीटर दूर जाकर पलट गई. इससे बस में सवार 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर कोतवाली व हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर जा पहुंची. आनन-फानन पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को बस से खिड़की व शीशे तोड़ कर बाहर निकाला. इस दौरान करीब एक घंटे तक इटावा की ओर जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा रहा.

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, एएसपी शिष्यपाल भी मौके पर जा पहुंचे और अपनी देख-रेख में इलाज कराया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आशाराम, मीरा, राममहेश, रामकिशन, देवीदीन, रोहित, राहुल वर्मा, शांति, इशरार अली, अभिषेक व सुनील कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया.

सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि यह बस हमीरपुर के मौदहा से दिल्ली की तरफ जा रही थी. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप हाइवे पर बस अनियंत्रित होखत पलट गई. इससे बस में सवार करीब 25 लोग फंस गए. पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बस में सवार घायलों की सूची-

सुनैना (35) कुरारा हमीरपुर
मीरा देवी (50) हमीरपुर
रोहित कुमार (21) कमोखर हमीरपुर
देवीदीन(30) कमोखर हमीरपुर
रामकिशन(30) कुसमरा कुरारा हमीरपुर
रामशरन (24) कदौरा जालौन
सावित्री(20) पारालदार
राखी(7 माह) पारालदार
मोनू(19)- जलोखर हमीरपुर
सुनील कुमार(30) कलरागांव हमीरपुर
राहुल वर्मा (29) वैसुंधरा इटावा
प्रमोद कुमार(22) जलोखर हमीरपुर
कांती देवी- छानीकला कबरई महोबा
इशरार अली- मेमोरा हमीरपुर
शिवानी(7) कुसमरा हमीरपुर
राममहेश(19) खेड़ा हमीरपुर
अभिषेक (17) कुरारा हमीरपुर
आशाराम- बिछौना छतरपुर, मध्यप्रदेश
प्रदीप(16) उमरी हमीरपुर
शांती देवी (42) चैनीकला कबरई महोबा
शुभम(6) कुसमरा हमीरपुर
रेखा(25) कुसमरा हमीरपुर
तेजराम(25) हमीरपुर

यह भी पढ़ें : बस ने होमगार्ड को मारी टक्कर, मौके पर ही हो गई मौत

औरैया: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप हाइवे पर एक हादसा हो गया. इसमें हमीरपुर के मौदहा से दिल्ली की तरफ जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी गई. बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

मंगलवार शाम मौदाहा हमीरपुर से हरियाणा के गुरुग्राम सवारियां लेकर जा रही निजी बस औरैया कोतवाली क्षेत्र (Auraiya Kotwali area) के मिहौली गांव के सामने हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. हादसे की तेज आवाज के साथ लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को औरैया शहर के 50 शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल 11 लोगो को सैफई रेफर कर दिया.

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस

दोपहर करीब 3 बजे प्रिंस टूरिस्ट की बस मौदाहा हमीरपुर से सवारियां लेकर गुरुग्राम हरियाणा के लिए निकली थी. इसमें हमीरपुर के साथ-साथ अन्य जनपदों की 50 सवारियां बैठी हुईं थीं. रात आठ बजे के करीब बस हाइवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकराकर अनियंत्रित हो गई और करीब 50 मीटर दूर जाकर पलट गई. इससे बस में सवार 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर कोतवाली व हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर जा पहुंची. आनन-फानन पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को बस से खिड़की व शीशे तोड़ कर बाहर निकाला. इस दौरान करीब एक घंटे तक इटावा की ओर जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा रहा.

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, एएसपी शिष्यपाल भी मौके पर जा पहुंचे और अपनी देख-रेख में इलाज कराया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आशाराम, मीरा, राममहेश, रामकिशन, देवीदीन, रोहित, राहुल वर्मा, शांति, इशरार अली, अभिषेक व सुनील कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया.

सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि यह बस हमीरपुर के मौदहा से दिल्ली की तरफ जा रही थी. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप हाइवे पर बस अनियंत्रित होखत पलट गई. इससे बस में सवार करीब 25 लोग फंस गए. पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

बस में सवार घायलों की सूची-

सुनैना (35) कुरारा हमीरपुर
मीरा देवी (50) हमीरपुर
रोहित कुमार (21) कमोखर हमीरपुर
देवीदीन(30) कमोखर हमीरपुर
रामकिशन(30) कुसमरा कुरारा हमीरपुर
रामशरन (24) कदौरा जालौन
सावित्री(20) पारालदार
राखी(7 माह) पारालदार
मोनू(19)- जलोखर हमीरपुर
सुनील कुमार(30) कलरागांव हमीरपुर
राहुल वर्मा (29) वैसुंधरा इटावा
प्रमोद कुमार(22) जलोखर हमीरपुर
कांती देवी- छानीकला कबरई महोबा
इशरार अली- मेमोरा हमीरपुर
शिवानी(7) कुसमरा हमीरपुर
राममहेश(19) खेड़ा हमीरपुर
अभिषेक (17) कुरारा हमीरपुर
आशाराम- बिछौना छतरपुर, मध्यप्रदेश
प्रदीप(16) उमरी हमीरपुर
शांती देवी (42) चैनीकला कबरई महोबा
शुभम(6) कुसमरा हमीरपुर
रेखा(25) कुसमरा हमीरपुर
तेजराम(25) हमीरपुर

यह भी पढ़ें : बस ने होमगार्ड को मारी टक्कर, मौके पर ही हो गई मौत

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.