औरेया: भाजपाइयों ने CAA के समर्थन में जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान रैली के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. वहीं रैली में आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई.
सदर औरेया कोतवाली क्षेत्र में भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जिले की जनता को जागरूक करने के लिए तिरंगा रैली निकाली. यात्रा निकालने से पहले मंडी समिति मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद राम शंकर कठेरिया, सदर विधायक रमेश दिवाकर समेत तमाम बाजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस दौरान नेताओं ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून देश की जनता की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है. यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के ऐसे लोगों को नागरिकता देने का कानून है, जो सालों से भारत में आकर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- औरेया: 'उज्जवला योजना' के लिए वितरकों ने चलाया जागरूकता अभियान, दी गई जानकारी
नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है, न की नागरिकता छीनने का कानून है. यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के ऐसे लोगों को नागरिकता देने का कानून है, जो सालों से भारत में आकर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.
- राम शंकर कठेरिया, सांसद