औरैया: औरैया में बेटे को बिना तहरीर थाने में बैठाने पर भाजपा नेता अपना आपा खो बैठे. उन्होंने सीओ के सामने ही कोतवाल को धमकी व गालियां देनी शुरू कर दी. दरअसल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता दीपू सिंह का कोतवाल संतोष अवस्थी से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो शनिवार की रात का बताया जा रहा है. जिसमें थाने में कोतवाल के साथ सीओ भी बैठे नजर आ रहे हैं. मामले के तूल पकड़ने पर एसपी ने वायरल वीडियो की जांच एएसपी को सौंप दी है.
शनिवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर रंगदारी को लेकर मारपीट हुई थी. इस पर भीड़ शिकायतकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंची थी. इसी बीच भाजपा जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह भी अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे थे. सदस्य का आरोप है कि वे किसी दूसरे मामले की जानकारी करने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बेवजह बैठा लिया. कुछ देर बाद सदस्य के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पिता दीपू सिंह भी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए.
उन्होंने कोतवाली में मौजूद सीओ सुरेंद्रनाथ यादव के सामने ही बेटे को बेवजह कोतवली में बैठाए जाने का विरोध किया. इसी विरोध के बीच पूर्व अध्यक्ष ने कोतवाल से उनकी जाति को लेकर अपशब्द कहे. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. उक्त मामले में एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच एएसपी शिष्यपाल सिंह को दी गई है. वहीं, मामले में पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे को जबरन बैठा रखा था. जिस पर ही वे कोतवाली गए थे. उन्होंने किसी से कोई अभद्रता नहीं की है. फिलहाल ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : मकान की छत गिरने से तीन लड़कियों की मौत
सूत्रों की मानें तो किसी काम से सदर कोतवाली पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे कर्मवीर सिंह को पुलिस ने बिना किसी शिकायत के हिरासत में ले लिया था. जिसका विरोध करने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सदर कोतवाल संतोष अवस्थी पर काफी आरोप लगाए. साथ ही कोतवाल के ब्राह्मण होने के चलते उन पर जातिवादी ढंग से काम करने का आरोप भी लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें भाजपा नेता ब्राह्मण समाज को उल्टा-सीधा व इंस्पेक्टर को गाली देते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित ब्राम्हण समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पहुंच कर दीपू सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस से भाजपा नेता दीपू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, विभागीय सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप