ETV Bharat / state

नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार मंदिर में खाई कसम, देखें VIEDO - second phase enrollment

औरैया जिले में निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जनपद के कई दिग्गजों ने अपने पर्चे दाखिल किए. वहीं, बीजेपी से नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे हनुमान जी और फूलमती मां की प्रतिमा पर हाथ रखकर कसम खाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:50 PM IST

नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे का शपथ लेते हुए वीडियो

औरैयाः निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का 24 फरवरी यानी सोमवार को आखिरी दिन था. आज औरैया जनपद में सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय दिग्गजों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. सुबह से ही शहर में चारों तरफ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. बीजेपी से नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे अपने दल-बल के साथ पूरे शहर में नगर फेरी निकालकर नामांकन करने पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी ने शहर के एक मंदिर पर लोगों के सामने नगर पालिका में निष्पक्षता से काम करने की कसम खायी गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फूलमती मंदिर से गुजरते वक्त मां की प्रतिमा पर हाथ रख खाई कसम
नामांकन के लिए जा रहे बीजेपी से औरैया नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने शहर के बाजार में स्थित फूलमती मंदिर में व्यापारियों व अपने समर्थकों के बीच उन्होंने मां की प्रतिमा पर हाथ रख कसम खाई. उन्होंने कहा कि 'मैं फूलमती मां की कसम खाकर कहता हूं कि अगर यहां की जनता मुझे अपना वोट देकर नगर पालिका अध्यक्ष चुनती है तो पालिका मे नगर के विकास के लिए आने वाले पूरे बजट का एक भी रुपया अपने पास नही रखूंगा. राजकुमार दुबे के लिए जनता का रुपये रखना हराम होगा'.

वहीं, औरैया नगर पालिका सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार दुबे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर की जनता पिछले चेयरमैन से त्रस्त है और अब वह बदलाव चाहती है. वहीं, मंदिर पर कसम खाने की वायरल हुए वीडियो पर राजकुमार दुबे ने कहा कि शहर के बाजार में स्थित आस्था के प्रतीक संकटमोचन मंदिर पर हनुमान जी और फूलमती मंदिर पर मां की प्रतिमा पर हाथ रख मैंने कसम खाई है कि नगर पालिका मे आने वाले एक एक रुपये को नगर के विकास में लगाऊंगा और नगर पालिका के एक भी रुपये को जेब में डालना मेरे लिए हराम होगा'.

द्वितीय चरण के नामांकन प्रकिया में इन दिग्गजों ने किया नामांकन
निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन औरैया नगर पालिका सीट से लाल जी शुक्ला (निर्दलीय), समाजवादी पार्टी से अनूप गुप्ता, समेत कई दिग्गजों ने अपना पर्चा दाखिल किया.

पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने 300 से अधिक मुसलमानों को थमाया टिकट, ये है वजह

नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे का शपथ लेते हुए वीडियो

औरैयाः निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का 24 फरवरी यानी सोमवार को आखिरी दिन था. आज औरैया जनपद में सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय दिग्गजों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. सुबह से ही शहर में चारों तरफ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. बीजेपी से नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे अपने दल-बल के साथ पूरे शहर में नगर फेरी निकालकर नामांकन करने पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी ने शहर के एक मंदिर पर लोगों के सामने नगर पालिका में निष्पक्षता से काम करने की कसम खायी गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फूलमती मंदिर से गुजरते वक्त मां की प्रतिमा पर हाथ रख खाई कसम
नामांकन के लिए जा रहे बीजेपी से औरैया नगर पालिका प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने शहर के बाजार में स्थित फूलमती मंदिर में व्यापारियों व अपने समर्थकों के बीच उन्होंने मां की प्रतिमा पर हाथ रख कसम खाई. उन्होंने कहा कि 'मैं फूलमती मां की कसम खाकर कहता हूं कि अगर यहां की जनता मुझे अपना वोट देकर नगर पालिका अध्यक्ष चुनती है तो पालिका मे नगर के विकास के लिए आने वाले पूरे बजट का एक भी रुपया अपने पास नही रखूंगा. राजकुमार दुबे के लिए जनता का रुपये रखना हराम होगा'.

वहीं, औरैया नगर पालिका सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार दुबे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर की जनता पिछले चेयरमैन से त्रस्त है और अब वह बदलाव चाहती है. वहीं, मंदिर पर कसम खाने की वायरल हुए वीडियो पर राजकुमार दुबे ने कहा कि शहर के बाजार में स्थित आस्था के प्रतीक संकटमोचन मंदिर पर हनुमान जी और फूलमती मंदिर पर मां की प्रतिमा पर हाथ रख मैंने कसम खाई है कि नगर पालिका मे आने वाले एक एक रुपये को नगर के विकास में लगाऊंगा और नगर पालिका के एक भी रुपये को जेब में डालना मेरे लिए हराम होगा'.

द्वितीय चरण के नामांकन प्रकिया में इन दिग्गजों ने किया नामांकन
निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन औरैया नगर पालिका सीट से लाल जी शुक्ला (निर्दलीय), समाजवादी पार्टी से अनूप गुप्ता, समेत कई दिग्गजों ने अपना पर्चा दाखिल किया.

पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने 300 से अधिक मुसलमानों को थमाया टिकट, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.