औरैया : रविवार शाम औरैया नगर पालिका सीट से राजकुमार दुबे समेत अन्य छह नगर पंचायत पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. टिकट की घोषणा होते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर थिरकते नज़र आ रहे हैं.
नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. नामांकन के अंतिम दिन के पहले रविवार को भाजपा ने औरैया नगर पालिका समेत नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम घोषित कर दिये हैं. प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद अब चुनावी गलियारों में सियासी पारा चढ़ गया है. सोमवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि है, वहीं रविवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका सीट से राजकुमार दुबे को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. जैसे ही समर्थकों को उनके प्रत्याशी घोषित होने की जानकारी हुई, वैसे ही समर्थक भारी भीड़ के साथ उनके आवास पर स्वागत करने के लिए पहुंच गए. जय श्रीराम के गूंज के साथ भाजपाई ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए. वहीं भाजपा ने नगर पंचायत बिधूना से वैभव गुप्ता, नगर पंचायत अछल्दा से राजेश पोरवाल, नगर पंचायत दिबियापुर से राघव मिश्रा, नगर पंचायत फफूंद से आरती शुक्ला, नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल से आशा चक व अटसू नगर पंचायत से रिचा राजपूत को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है.
भाजपा प्रत्याशी राजकुमार दुबे ने कहा कि 'पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसका पूरी तरह से निर्वाहन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.'