ETV Bharat / state

औरैया: 3 साल से बेला सीएचसी बनकर तैयार, शुरू होने के लिए स्टाफ का इंतजार - bela chc

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला में तीन साल पहले सीएचसी बन गई है, लेकिन स्टाफ न होने की वजह से इस सीएचसी को अभी तक चालू नहीं किया गया है. यहां के स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूर के अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है.

औरैया
बेला सीएचसी
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जिले के बेला में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का भवन तीन साल से बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन स्टाफ व अन्य संसाधन न होने से इसका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को इलाज के लिए सहार, बिधूना सीएचसी या दूसरे जिले के अस्पतालों में जाना पड़ता है. इससे लगभग 20 से 25 हजार की आबादी को जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.

औरैया
बेला सीएचसी.

बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. वीपी शाक्य ने बेला सीएचसी का निरीक्षण किया और जल्द शुरू होने की बात कही. प्रदेश सरकार ने वर्ष 2012-13 में सीएचसी का निर्माण कराने की मंजूरी दी थी. कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल यूनिट-9 इटावा ने 2017 में भवन तैयार कर दिया था. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भवन का सही रखरखाव न होने के कारण खिड़कियों में शीशे टूट गए हैं. साथ ही रंगाई-पुताई भी छूट गई है.

ग्राम प्रधान संतोष कुमारी चौहान के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बेला सीएचसी जल्द शुरू कराने की मांग की है. इस संबंध में सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि बेला सीएचसी चालीस शय्या है, जो चिकित्सक व स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं हो पा रहा है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, नया बजट आते ही अस्पताल शुरू हो जाएगा.

औरैया: जिले के बेला में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का भवन तीन साल से बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन स्टाफ व अन्य संसाधन न होने से इसका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को इलाज के लिए सहार, बिधूना सीएचसी या दूसरे जिले के अस्पतालों में जाना पड़ता है. इससे लगभग 20 से 25 हजार की आबादी को जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.

औरैया
बेला सीएचसी.

बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. वीपी शाक्य ने बेला सीएचसी का निरीक्षण किया और जल्द शुरू होने की बात कही. प्रदेश सरकार ने वर्ष 2012-13 में सीएचसी का निर्माण कराने की मंजूरी दी थी. कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल यूनिट-9 इटावा ने 2017 में भवन तैयार कर दिया था. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भवन का सही रखरखाव न होने के कारण खिड़कियों में शीशे टूट गए हैं. साथ ही रंगाई-पुताई भी छूट गई है.

ग्राम प्रधान संतोष कुमारी चौहान के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बेला सीएचसी जल्द शुरू कराने की मांग की है. इस संबंध में सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि बेला सीएचसी चालीस शय्या है, जो चिकित्सक व स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं हो पा रहा है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, नया बजट आते ही अस्पताल शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.