ETV Bharat / state

औरैया में बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप को काट डाला, जमीन के बंटवारे से नाखुश था बड़ा बेटा - UP News

मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के पुराने दिबियापुर क्षेत्र का है. हत्या करने के बाद से बेटा फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 1:24 PM IST

औरैया में हुए डबल मर्डर के बारे में जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना अंतर्गत पुराने दिबियापुर में एक बेटे ने जमीन के विवाद में अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. पुलिस को घटना के बारे में सुबह जानकारी मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दूसरे बेटे ने पुलिस को दी सूचनाः शुक्रवार की सुबह डायल 112 पर औरैया पुलिस को सूचना मिली कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुराना दिबियापुर गांव में बेटे रमाकांत ने जमीन के विवाद के चलते अपने पिता श्याम लाल राजपूत व माता रामजानकी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. श्याम लाल के दूसरे बेटे सर्वेश ने पुलिस को बताया कि वह, रमाकांत और उमाकांत तीन भाई है.

Auraiya Crime News
टीम के साथ मौका मुआयना करतीं एसपी चारू निगम

बड़े बेटे से नाखुश रहते थे माता-पिताः शुरू से ही बड़े भाई रमाकांत और माता-पिता के बीच कहासुनी होती रहती थी, जिसको लेकर उसके माता-पिता ने अपनी 4 बीघा जमीन रमाकांत को छोड़कर दोनों भाई सर्वेश और उमाकांत के नाम कर दी थी. जिसके बाद रमाकांत अक्सर अपने माता पिता को जान से मारने की धमकी देता रहता था. शुक्रवार सुबह जब हम लोग जागे तो देखा मेरे माता-पिता के खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़े हुए थे. जिसे देख परिवार में कोहराम मच गया.

Auraiya Crime News
पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने हत्यारोपी बेटे की तलाश में लगाईं टीमेंः थोड़ी ही देर में पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. एसपी चारू निगम ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक दम्पति के छोटे पुत्र सर्वेश की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी

औरैया में हुए डबल मर्डर के बारे में जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना अंतर्गत पुराने दिबियापुर में एक बेटे ने जमीन के विवाद में अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. पुलिस को घटना के बारे में सुबह जानकारी मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दूसरे बेटे ने पुलिस को दी सूचनाः शुक्रवार की सुबह डायल 112 पर औरैया पुलिस को सूचना मिली कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुराना दिबियापुर गांव में बेटे रमाकांत ने जमीन के विवाद के चलते अपने पिता श्याम लाल राजपूत व माता रामजानकी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. श्याम लाल के दूसरे बेटे सर्वेश ने पुलिस को बताया कि वह, रमाकांत और उमाकांत तीन भाई है.

Auraiya Crime News
टीम के साथ मौका मुआयना करतीं एसपी चारू निगम

बड़े बेटे से नाखुश रहते थे माता-पिताः शुरू से ही बड़े भाई रमाकांत और माता-पिता के बीच कहासुनी होती रहती थी, जिसको लेकर उसके माता-पिता ने अपनी 4 बीघा जमीन रमाकांत को छोड़कर दोनों भाई सर्वेश और उमाकांत के नाम कर दी थी. जिसके बाद रमाकांत अक्सर अपने माता पिता को जान से मारने की धमकी देता रहता था. शुक्रवार सुबह जब हम लोग जागे तो देखा मेरे माता-पिता के खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़े हुए थे. जिसे देख परिवार में कोहराम मच गया.

Auraiya Crime News
पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने हत्यारोपी बेटे की तलाश में लगाईं टीमेंः थोड़ी ही देर में पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. एसपी चारू निगम ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक दम्पति के छोटे पुत्र सर्वेश की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.