ETV Bharat / state

कोरोना के मद्देनजर परिवार संग खेलें होली: सीएमएस डॉ लाखन सिंह - औरैया सीएमएस ने होली खेलने की सलाह दी

देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी क्रम में देश में बढ़ रहे कोरोना के आंकडों पर ईटीवी भारत ने औरैया सीएमएस डॉ. लखन सिंह से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने घर पर रहकर परिवार के साथ होली खेलने की बात कही.

सीएमएस डॉ. लखन सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत
कोरोना के मद्देनजर परिवार संग खेलें होली
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 8:57 AM IST

औरैया: जिले में होली का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन इसके साथ-साथ देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर ईटीवी भारत ने औरैया सीएमएस डॉ. लाखन सिंह से बातचीत की. कोरोना संक्रमण के बीच होली के पर्व को कैसे मनाएं इसको लेकर उन्होंने जानकारी दी. उनका कहना था कि इस बार की होली परिवार के संग ही मनाएं.

सीएमएस डॉ. लखन सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत

इसे भी पढ़ें- होली पर बाजारों में नहीं दिख रही रौनक, दुकानदार मायूस

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. लोग होली के त्योहार पर एक दूसरे के घर जाकर होली खेलते हैं. कोरोना के मद्देनजर संक्रमित होने का डर ज्यादा बना रहता है. इसलिए सभी को सावधानी बरतने की विशेष जरूरत हैं.

केमिकल युक्त रंगों से करें परहेज

डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि होली के त्योहार पर बाजारों में केमिकल युक्त रंगों की बिक्री बढ़ जाती है. रंगों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है जो हमारी सेहत पर अत्यधिक प्रभाव डालता है. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए सभी के लिए बेहतर यही है कि हम घर में ही होली के त्योहार को मनाएं.

औरैया: जिले में होली का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन इसके साथ-साथ देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर ईटीवी भारत ने औरैया सीएमएस डॉ. लाखन सिंह से बातचीत की. कोरोना संक्रमण के बीच होली के पर्व को कैसे मनाएं इसको लेकर उन्होंने जानकारी दी. उनका कहना था कि इस बार की होली परिवार के संग ही मनाएं.

सीएमएस डॉ. लखन सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत

इसे भी पढ़ें- होली पर बाजारों में नहीं दिख रही रौनक, दुकानदार मायूस

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. लोग होली के त्योहार पर एक दूसरे के घर जाकर होली खेलते हैं. कोरोना के मद्देनजर संक्रमित होने का डर ज्यादा बना रहता है. इसलिए सभी को सावधानी बरतने की विशेष जरूरत हैं.

केमिकल युक्त रंगों से करें परहेज

डॉ. लाखन सिंह ने बताया कि होली के त्योहार पर बाजारों में केमिकल युक्त रंगों की बिक्री बढ़ जाती है. रंगों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है जो हमारी सेहत पर अत्यधिक प्रभाव डालता है. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए सभी के लिए बेहतर यही है कि हम घर में ही होली के त्योहार को मनाएं.

Last Updated : Mar 30, 2021, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.