औरैया : जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनावी तैयारियां भी जोर पकड़ती दिखाई दे रही हैं, फिर बात चाहे सुरक्षा व्यवस्था की हो या बूथों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी प्रशासन ने ले ली है, औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी को साझा किया और मत स्थलों पर सुरक्षा की जानकारी दी.
मतदाताओं के लिए ये हैं सहूलियत
- मतदाताओं की सहूलियत के लिए वाहनों के माध्यम से बूथ तक पहुंचाने की कोशिश
- असहाय बुजुर्गों और विकलांगों को मतदान केंद्र तक लाने की होगी व्यवस्था
- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान निपटाने की होगी कोशिश
मतदान केंद्र पर यह फोर्स रहेगी तैनात
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है
- पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी सहित पांच हजार सुरक्षा कर्मी रहेंगे जनपद में तैनात
- ग्यारह कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स सहित कई अन्य जनपदों की फोर्स भी रहेगी मौजूद
लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के खातिर खास तौर पर अपराधियों पर नकेल कसी गई है. जिसमें कुछ अपराधियों को पहले से ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हों. भय मुक्त मतदान की सोच के साथ साथ शांतिपूर्वक मतदान के उद्देश्य का प्रयास है.
कमलेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, औरैया