ETV Bharat / state

नौकरी व लोन का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर गिरफ्तार - Auraiya hindi news

औरैया जिले में एक पोस्टमास्टर ने नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर अपने साथियों के साथ मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
दिबियापुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 8:01 AM IST

औरैयाः जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पोस्टमास्टर व उसके साथी ने लोन और नौकरी का झांसा देकर रात में युवती को कमरे पर रोका और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, रविवार को एक युवती ने बताया कि नगर में स्थित एक डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात पुष्पेंद्र निवासी कानपुर देहात से उसकी मुलाकात हुई थी. इस बीच उसे रुपयों की जरूरत पड़ी, तो आरोपी से 10 हजार रुपये लोन के रूप में मांगे और नौकरी लगवाने की बता कही थी.

एसपी चारू निगम
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने 29 जून को पूरे दिन उसे डाकघर में बैठाए रखा. शाम होने पर बहाना बनाया और कहा कि कल लोन दे देंगे. इसके लिए तुमको कल फिर आना पड़ेगा, बेहतर होगा कि तुम आज रात में उसके विकास कुंज स्थित कमरे पर रुक जाओ. वह झांसे में आकर रात में आरोपी के कमरे में रुक गई. जहां पर आरोपी ने अपने एक साथी शिशुपाल को बुलाकर रात में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ेंः पत्नी ने करंट से की पति की हत्या, खौफनाक साजिश में प्रेमी भी शामिल

एसपी चारू निगम ने बताया कि बीते दिन जनपद के दिबियापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ पोस्टमास्टर व उसके साथी ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोस्टमास्टर समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर टीमें गठित कर दी थी. वहीं, आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिबियापुर कम्प्रेशर बम्बा के पास से वांछित पोस्टमास्टर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह को एसओजी टीम व थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैयाः जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पोस्टमास्टर व उसके साथी ने लोन और नौकरी का झांसा देकर रात में युवती को कमरे पर रोका और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, रविवार को एक युवती ने बताया कि नगर में स्थित एक डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात पुष्पेंद्र निवासी कानपुर देहात से उसकी मुलाकात हुई थी. इस बीच उसे रुपयों की जरूरत पड़ी, तो आरोपी से 10 हजार रुपये लोन के रूप में मांगे और नौकरी लगवाने की बता कही थी.

एसपी चारू निगम
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने 29 जून को पूरे दिन उसे डाकघर में बैठाए रखा. शाम होने पर बहाना बनाया और कहा कि कल लोन दे देंगे. इसके लिए तुमको कल फिर आना पड़ेगा, बेहतर होगा कि तुम आज रात में उसके विकास कुंज स्थित कमरे पर रुक जाओ. वह झांसे में आकर रात में आरोपी के कमरे में रुक गई. जहां पर आरोपी ने अपने एक साथी शिशुपाल को बुलाकर रात में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ेंः पत्नी ने करंट से की पति की हत्या, खौफनाक साजिश में प्रेमी भी शामिल

एसपी चारू निगम ने बताया कि बीते दिन जनपद के दिबियापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ पोस्टमास्टर व उसके साथी ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोस्टमास्टर समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर टीमें गठित कर दी थी. वहीं, आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिबियापुर कम्प्रेशर बम्बा के पास से वांछित पोस्टमास्टर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह को एसओजी टीम व थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 5, 2022, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.