औरेया: पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी LNT कंपनी के नाम से फर्जीवाड़ा करते थे. पुलिस को इनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर और 8 मोबाइल के साथ कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. ये शातिर अपराधी पैसा दिलाने के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा करते थे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं इनकी शिकार होती थीं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहार में कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे मासूम लोगों को शिकार बना रहे हैं, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई और सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
फर्जीवाड़े का खुलासा
- फर्जीवाड़ा के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- LNT कंपनी के नाम से ये शातिर अपराधी फर्जीवाड़ा करते थे.
- पुलिस को इनके पास लैपटॉप, प्रिंटर और 8 मोबाइल बरामद हुआ है.
- कई फर्जी दस्तावेज के साथ आधारकार्ड भी बरामद हुआ है.
- पुलिस ने इन पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- औरैया: महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस को लिखित तहरीर के माध्यम से फर्जीवाड़े की जानकारी मिली थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुद संज्ञान लिया. इन शातिर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक योजना के तहत एक टीम बनाई और आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.