औरैया: जिला प्रशासन ने एक मदरसे से 13 जमाती को पकड़ा है. इसमें 11 शामली के और दो तेलंगाना राज्य के निवासी शामिल हैं. सभी को क्वारंटाइन किया गया है. अब प्रशासन इनकी काॅल डिटेल निकालकर इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.
दरअसल, निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से देशभर में हड़कंप मचा है. वहीं मरकज में शामिल लोगों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. इस कारण सरकार ने एक गाइडलाइन जारी कर मरकज में शामिल सभी की जांच कराने का आदेश जारी किया है.
अधिकारियों के अनुसार इनके मदरसे में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सभी की जांच कराइ गई और 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. वहीं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी लगभग 12 दिन पहले ही औरैया आ गए थे, लेकिन फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है.