ETV Bharat / state

बाबा रामदेव का राम मंदिर पर बड़ा बयान, प्रभु राम का विरोध करने वाली राजनीतिक पार्टियों का होगा मोक्ष

अमरोहा पहुंचे योग गुरु रामदेव बाबा (yoga Guru Ramdev Baba) ने कहा कि प्रभु राम का विरोध करने वाली राजनीतिक पार्टियों का मोक्ष हो जाएगा. बाबा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि उनका संतुलन बिगड़ गया है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:24 PM IST

मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने बताया.

अमरोहाः जनपद में रविवार को योग गुरु रामदेव बाबा पहुंचे. यहां कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा में पुरोधा महर्षि दयानंद जी की 200वीं जयंती के कार्यक्रम में आयोजित गुरु कुलीय शास्त्र कार्यक्रम में भाग लिया. मीडिया से बात करते हुए बाबा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें अवसाद हो गया है और उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है.

मीडिया से बात करते हुए योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो प्रभु राम का विरोध करती हैं, उनका राजनीतिक मोक्ष जरूर हो जाएगा. बाबा ने कहा कि कुछ दिन पहले स्वामी प्रसाद मौर्य उनके पास आए थे. उन्होंने कहा था कि वह तुम्हारे चेले हैं. बाबा ने कहा कि राम से प्रीत कर राम से ही घृणा करना, उनके समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वह अवसाद से पीड़ित हैं. उनका संतुलन भी खराब हो गया है.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बाबा ने कहा कि 500 वर्षों के खूनी संघर्ष के बाद भगवान राम का ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है. इस मंदिर के लिए कितनों ने शहादत और अपनी कुर्बानियां भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित की. उनके मंदिर को अगर कोई कहे कि हम राम कृष्णा मंदिर मक्का में बनाएंगे तो विवाद उत्पन्न हो जाएगा. बाबा ने कहा कि राम की भूमि, कृष्ण की भूमि और शिव की भूमि को मुसलमानों को आकर भक्तिपूर्वक समर्पित कर देना चाहिए.

यह भी पढे़ं- स्टाफ नर्स के सरकारी आवास से लाखों रुपये की प्राइवेट दवाएं बरामद, एक साल से बंद था कमरा

यह भी पढे़ं- क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र ने ग्राउंड पर पी लिया ठंडा पानी, चक्कर खाकर गिरा, मौत

मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने बताया.

अमरोहाः जनपद में रविवार को योग गुरु रामदेव बाबा पहुंचे. यहां कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा में पुरोधा महर्षि दयानंद जी की 200वीं जयंती के कार्यक्रम में आयोजित गुरु कुलीय शास्त्र कार्यक्रम में भाग लिया. मीडिया से बात करते हुए बाबा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें अवसाद हो गया है और उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है.

मीडिया से बात करते हुए योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो प्रभु राम का विरोध करती हैं, उनका राजनीतिक मोक्ष जरूर हो जाएगा. बाबा ने कहा कि कुछ दिन पहले स्वामी प्रसाद मौर्य उनके पास आए थे. उन्होंने कहा था कि वह तुम्हारे चेले हैं. बाबा ने कहा कि राम से प्रीत कर राम से ही घृणा करना, उनके समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वह अवसाद से पीड़ित हैं. उनका संतुलन भी खराब हो गया है.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बाबा ने कहा कि 500 वर्षों के खूनी संघर्ष के बाद भगवान राम का ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है. इस मंदिर के लिए कितनों ने शहादत और अपनी कुर्बानियां भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित की. उनके मंदिर को अगर कोई कहे कि हम राम कृष्णा मंदिर मक्का में बनाएंगे तो विवाद उत्पन्न हो जाएगा. बाबा ने कहा कि राम की भूमि, कृष्ण की भूमि और शिव की भूमि को मुसलमानों को आकर भक्तिपूर्वक समर्पित कर देना चाहिए.

यह भी पढे़ं- स्टाफ नर्स के सरकारी आवास से लाखों रुपये की प्राइवेट दवाएं बरामद, एक साल से बंद था कमरा

यह भी पढे़ं- क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र ने ग्राउंड पर पी लिया ठंडा पानी, चक्कर खाकर गिरा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.