अमरोहाः गजरौला सीएचसी में कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आने के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया. घायल को स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा मरीज को गोद में लेकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाई और मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कुदैनी निवासी खूबचंद का गांव के ही एक व्यक्ति से बुधवार को विवाद हो गया था. इस दौरान हुई मारपीट में खूबचंद घायल हो गया था. परिजन उसे लेकर गजरौला सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. आरोप है कि इमरजेंसी में भर्ती खूबचंद को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल सका. परिजन काफी देर तक तैनात कर्मचारियों से स्ट्रेचर की मांग करते रहे.
काफी देर तक खूबचंद के सिर से खून बहता रहा. इसके बाद परिजनों ने खूबचंद को खुद गोद में उठाया और एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों की संवेदनहीनता उजागर होने पर आला अफसरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेंद्र ने मामले का संज्ञान लेते हुए लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाई है.