अमरोहा: जिले में सब्जी उत्पादकों को किसान आंदोलन के चलते भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. उनकी सब्जी इतने निचले दामों पर आ चुकी है कि किसान घाटे में हैं. किसानों का कहना है कि इसका असली जिम्मेदार वह लोग हैं, जो किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं और दिल्ली जाने के सभी रास्तों पर उन्होंने बंद जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.
किसान आंदोलन की वजह से नहीं बिक रही किसानों की सब्जी
जिले के किसान बड़ी मात्रा में सब्जी की पैदावार करते हैं, जो दिल्ली की आजादपुर मंडी जाती है और जगह-जगह सप्लाई होती है. लेकिन कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के चलते सब्जी उत्पादक घाटे में है. उनकी गोभी की पैदावार तो लगभग पूरी तरह घाटे का शिकार हो चुकी है. गोबी 1 रुपये किलो में बेंची जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को भारी घाटा हो रहा है. यह लोग किसान आंदोलन के नाम पर बरगलाने वालों को दोषी मानते है.