ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशियों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां, अखिलेश ने कार्रवाई की मांग की

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर विधानसभा से घोषित बीजेपी प्रत्याशी द्वारा जुलूस निकाल कर, खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी मौन दिखा. मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया है.

भाजपा प्रत्याशियों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां
भाजपा प्रत्याशियों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 5:24 PM IST

अमरोहा : जिले में आचार संहिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, हसनपुर विधानसभा से महेंद्र सिंह खड़गवंशी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है. प्रत्याशी बनने के बाद महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने जुलूस निकाला, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन पर भी पुलिस प्रशासन मौन दिखाई दिया. दूसरी तरफ मीडिया में खबर चलने के बाद इसको लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद अब अमरोहा जिला प्रशासन आचार सहिंता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने में लगा है.


बता दें, अमरोहा जनपद की हसनपुर विधानसभा से भाजपा ने महेंद्र सिंह को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने हसनपुर नगर में भारी संख्या में लोगों के साथ एक जुलूस निकाला. वहीं, नोगावा सादात से बनाये गए प्रत्याशी पूर्व एमपी देवेंद्र नागपाल ने सड़कों पर खुलेआम जुलूस निकाला व आदर्श आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का कोई पालन नहीं किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा प्रत्याशियों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां

मीडिया में खबर आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. " सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी, लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी, आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम मजाक उड़ा रहे हैं. ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है. कोई है ????????? "

इसे भी पढ़ें- बसपा सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती


वहीं, अब हसनपुर पुलिस आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने में लगी है. अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ल का कहना था कि "अमरोहा प्रशासन ने गजरौला थाना क्षेत्र और हसनपुर थाना क्षेत्र में जो जुलूस निकाला गया था, उसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किसी को आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन करने की छूट नहीं दी गयी है. सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. विवेचना में जो निकल कर आएगा, कि कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

कांग्रेस उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

बरेली : बरेली में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ओमवीर यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, आंवला विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने ओमवीर यादव को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के आंवला विधानसभा सीट के उम्मीदवार ओमवीर यादव ने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के दौरान, 15 जनवरी को ग्राम लिलौर में बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन किया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग न करते हुए कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ाई गईं.

साथ ही जनसभा के लिए ना तो परमिशन ली गई थी और ना ही नियमों का पालन किया गया था. जानकारी के बाद सिरौली थाना पुलिस ने खुद ही कांग्रेस के उम्मीदवार ओमवीर यादव के साथ करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि 15 जनवरी को आंवला विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी ओमवीर यादव की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसकी ना तो परमिशन ली गई थी और ना ही कोरोना अधिनियम का पालन किया गया था. इसके चलते महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में ओमवीर यादव के खिलाफ सिरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमरोहा : जिले में आचार संहिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, हसनपुर विधानसभा से महेंद्र सिंह खड़गवंशी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है. प्रत्याशी बनने के बाद महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने जुलूस निकाला, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन पर भी पुलिस प्रशासन मौन दिखाई दिया. दूसरी तरफ मीडिया में खबर चलने के बाद इसको लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद अब अमरोहा जिला प्रशासन आचार सहिंता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने में लगा है.


बता दें, अमरोहा जनपद की हसनपुर विधानसभा से भाजपा ने महेंद्र सिंह को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने हसनपुर नगर में भारी संख्या में लोगों के साथ एक जुलूस निकाला. वहीं, नोगावा सादात से बनाये गए प्रत्याशी पूर्व एमपी देवेंद्र नागपाल ने सड़कों पर खुलेआम जुलूस निकाला व आदर्श आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का कोई पालन नहीं किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा प्रत्याशियों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां

मीडिया में खबर आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. " सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी, लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी, आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम मजाक उड़ा रहे हैं. ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है. कोई है ????????? "

इसे भी पढ़ें- बसपा सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती


वहीं, अब हसनपुर पुलिस आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने में लगी है. अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ल का कहना था कि "अमरोहा प्रशासन ने गजरौला थाना क्षेत्र और हसनपुर थाना क्षेत्र में जो जुलूस निकाला गया था, उसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किसी को आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन करने की छूट नहीं दी गयी है. सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. विवेचना में जो निकल कर आएगा, कि कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

कांग्रेस उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

बरेली : बरेली में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ओमवीर यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, आंवला विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने ओमवीर यादव को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के आंवला विधानसभा सीट के उम्मीदवार ओमवीर यादव ने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के दौरान, 15 जनवरी को ग्राम लिलौर में बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन किया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग न करते हुए कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ाई गईं.

साथ ही जनसभा के लिए ना तो परमिशन ली गई थी और ना ही नियमों का पालन किया गया था. जानकारी के बाद सिरौली थाना पुलिस ने खुद ही कांग्रेस के उम्मीदवार ओमवीर यादव के साथ करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि 15 जनवरी को आंवला विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी ओमवीर यादव की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसकी ना तो परमिशन ली गई थी और ना ही कोरोना अधिनियम का पालन किया गया था. इसके चलते महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में ओमवीर यादव के खिलाफ सिरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 17, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.