अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां 2 महिलाओं द्वारा ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया. घटना के पहले युवक ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि 2 युवतियों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए पौने 2 लाख रुपये लूट लिए.
इतना ही नहीं एंबुलेंस में मेरठ ले जाते समय बुरी तरह झुलसी हुई हालत में पीड़ित ने दूसरा वीडियो बनवाया. इस दौरान वह लगातार ब्लैकमेलिंग की बात कर रहा था. वहीं, बुधवार की सुबह मेरठ में इलाज के दौरान पीड़ित युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, गुस्साए लोगों और महिलाओं ने मोहल्ले में ही रहने वाली एक आरोपी महिला को पकड़ कर खरी खोटी सुनाई.
गजरौला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी निशांत नगलिया गांव में टेलरिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता था. परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे को दो महिलाओं ने गलत इल्जाम में फंसा दिया था. रुपए को लेकर दोनों बार-बार उसको धमकी देती थीं. रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने को कहती थीं. साथ ही झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की भी धमकी भी देती थीं. दोनों ने पीड़ित से तकरीबन पौने 2 लाख रुपये ले लिए थे.
जिसके बाद परिजनों के मुताबिक युवक ने सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अपने ही घर में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. उसे झुलसी हुई हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मोहल्ला बैंक कालोनी निवासी शिवानी पत्नी निक्की और राजवती पत्नी ओमकार उर्फ डब्बू निवासी मोहल्ला तिगरिया भूड़ के खिलाफ निशांत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की हुई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें - मुरादाबाद: जिला अस्पताल की छत से कूदा कोरोना संदिग्ध, हालत नाजुक