अमरोहा: थाना गजरौला में कोहरे के चलते कार लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की मौत हो गई और कार में सवार 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत
हसनपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गड़ावली गांव निवासी रिहान अली ट्रैक्टर-ट्रॉली से लकड़ी लेकर हापुड़ जा रहा था. इस दौरान ट्रॉली में भरी लकड़ी जिस रस्सी से बंधी थी वह ढीली हो गई. हाई-वे पर बिजौरा ढाल के निकट रिहान ने ट्रैक्टर सड़क किनारे रोका और रस्सी कसने के लिए उतर गया. वह ट्रॉली के पीछे खड़ा होकर रस्सी कस रहा था. तभी कोहरे में पीछे से तेजगति के साथ आ रही कार ट्रॉली में घुस गई. इसमें रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रॉली-कार के बीच फंस गया.
कार में सवार गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी दीपक चौहान, रवि, राजीव और उसकी पत्नी मानसी घायल हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में क्लर्क की मौत, 18 घंटे में रेलवे ने किया भुगतान