अमरोहा: जिले के गजरौला कोतवाली की पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है. जिसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने किया.
- पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
- चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद
- दो महीने से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे आरोपी
वाहन चोरों के पास से चोरी की 10 बाइक बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा के नेतृत्व में अमरोहा जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान गजरौला कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर दरियापुर गांव से हाइवे की तरफ जाने वाले रास्ते से जाहरवीर की मांढी के पास से दो वाहन चोरों अनिकेत और अरमान को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हाइवे किनारे बने ट्यूबवेल की बंद पड़ी कोठी से चोरी की 9 और बाइक के साथ आरोपियों के तीसरे साथी कार्तिक को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस खंगाल रही गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना गजरौला में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी नई उम्र के शातिर अपराधी हैं. जो पैसे कमाने के लिए गाजियाबाद, मुरादाबाद हाइवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप, होटल और ढाबों से लोगों को चकमा देकर उनके वाहन चोरी कर लिया करते थे. इसके बाद गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे. ये तीनों करीब दो महीने से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अमरोहा पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने के लिए अन्य जनपदों के पुलिस से भी संपर्क कर रही है.