अमरोहा: जनपद में बीते सोमवार को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत के मामले में सीएम योगी की सख्ती के बाद एसपी ने दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को थाना कटघर क्षेत्र के निवासी दोनों युवक अपने साथियों के साथ ब्रजघाट से कावड़ लेने के लिए आ रहे थे. तभी डिंडोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर मुरादाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार रोडवेज बस ने बाइक सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, कही ये बड़ी बात
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कर मृतकों की आत्मा शांति के लिए भी प्रार्थना की थी. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी के चलते एसपी आदित्य लाग्हें ने दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप