अमरोहा: महापर्व दीपावली की तैयारियां अमरोहा जनपद में जोरों पर है. इस बार इलेक्ट्रिक झालर की जगह मिट्टी के दीए लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं. भारत-चीन तनातनी को लेकर इस बार सरकार ने चीन से आए इलेक्ट्रिक सामान पर पाबंदी लगा दी है. इस वजह से दीयों की मांग बढ़ गई है.
बाजारों में चाइनीज आइटमों की भरमार होने के कारण मिट्टी के बर्तनों का प्रचलन खत्म हो रहा था, लेकिन इस बार भारत और चीन के बीच तनातनी होने के बाद चाइनीज आइटमो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका सीधा फायदा मिट्टी का बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को मिलता दिखाई दे रहा है.
कुम्हारों का कहना है कि पिछले साल से मुताबिक इस बार मिट्टी के बर्तनों की अधिक डिमांड आ रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार उनका रोजगार पहले से बढ़िया होने की उम्मीद है. अमरोहा के कुम्हारों का कहना है कि इस बार इलेक्ट्रिक लाइटों से ज्यादा हमारे बनाए दिए को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दीपावली आने से एक महीने पहले ही दियों के अच्छे ऑर्डर मिल चुके हैं.
हर साल कुम्हार दिवाली के एक महीने पहले दिया बनाना शुरू करत थे, जबकि इस बार दो महीने पहले से ही बना रहे हैं. वहीं सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक की मुहिम चला रही है. इससे कुम्हारों को मिट्टी के कुल्हड़ बनाने के ऑर्डर भी बढे़ हैं.