अमरोहा: जिले के अफजलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हापुड़ की रहने वाली एक शिक्षिका ने गधापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब शिक्षिका रोजाना की तरह अपने कार चालक के साथ स्कूल जा रही थी. इस दौरान ट्रेन आने की सूचना के बाद गधापुर रेलवे फाटक बंद था. जिसके बाद शिक्षिका कान में ईयरफोन लगाकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे शिक्षिका भी आगे बढ़ रही थी.
आस-पास खड़े लोगों ने समय रहते शिक्षिका के आत्महत्या करने के इरादे को भांप लिया. इसके बाद वह शोर मचाते हुए आगे बढ़ने लगे. साथ ही लोगों ने समय रहते ही शिक्षिका को बचा लिया. हालांकि इस दौरान शिक्षिका मामूली रूप से घायल हो गई.
शिक्षिका द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा और कस्बा इंचार्ज रजनीश कुमार फोर्स के साथ भानपुर रेलवे फाटक पर पहुंच गए और उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के अनुसार शिक्षिका मानसिक रूप से बीमार हैं. वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी, हालांकि भीड़ ने उसे बचा लिया है.