ETV Bharat / state

अमरोहा: आत्महत्या करने पहुंची श‍िक्षिका को लोगों ने बचाया

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गधापुर रेलवे फाटक पर एक शिक्षिका ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां एकत्रित लोगों ने शिक्षिका को आत्महत्या करने से रोक लिया.

amroha news
घटनास्थल पर एकत्रित पुलिस

अमरोहा: जिले के अफजलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हापुड़ की रहने वाली एक शिक्षिका ने गधापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब शिक्षिका रोजाना की तरह अपने कार चालक के साथ स्कूल जा रही थी. इस दौरान ट्रेन आने की सूचना के बाद गधापुर रेलवे फाटक बंद था. जिसके बाद शिक्षिका कान में ईयरफोन लगाकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे शिक्षिका भी आगे बढ़ रही थी.

आस-पास खड़े लोगों ने समय रहते शिक्षिका के आत्महत्या करने के इरादे को भांप लिया. इसके बाद वह शोर मचाते हुए आगे बढ़ने लगे. साथ ही लोगों ने समय रहते ही शिक्षिका को बचा लिया. हालांकि इस दौरान शिक्षिका मामूली रूप से घायल हो गई.

शिक्षिका द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा और कस्बा इंचार्ज रजनीश कुमार फोर्स के साथ भानपुर रेलवे फाटक पर पहुंच गए और उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के अनुसार शिक्षिका मानसिक रूप से बीमार हैं. वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी, हालांकि भीड़ ने उसे बचा लिया है.

अमरोहा: जिले के अफजलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हापुड़ की रहने वाली एक शिक्षिका ने गधापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि, सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब शिक्षिका रोजाना की तरह अपने कार चालक के साथ स्कूल जा रही थी. इस दौरान ट्रेन आने की सूचना के बाद गधापुर रेलवे फाटक बंद था. जिसके बाद शिक्षिका कान में ईयरफोन लगाकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. जैसे-जैसे ट्रेन आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे शिक्षिका भी आगे बढ़ रही थी.

आस-पास खड़े लोगों ने समय रहते शिक्षिका के आत्महत्या करने के इरादे को भांप लिया. इसके बाद वह शोर मचाते हुए आगे बढ़ने लगे. साथ ही लोगों ने समय रहते ही शिक्षिका को बचा लिया. हालांकि इस दौरान शिक्षिका मामूली रूप से घायल हो गई.

शिक्षिका द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा और कस्बा इंचार्ज रजनीश कुमार फोर्स के साथ भानपुर रेलवे फाटक पर पहुंच गए और उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के अनुसार शिक्षिका मानसिक रूप से बीमार हैं. वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी, हालांकि भीड़ ने उसे बचा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.