अमरोहा: यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना आज अमरोहा जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नागरिकता संशोधन बिल की जमकर तारीफ की. सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक एक सराहनीय कदम है. यह एक ऐतिहासिक कदम है.
दरअसल कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना गरुवार को अमरोहा जनपद में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. अमरोहा पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने 'ट्रेजरी कार्यालय' का निरीक्षण किया. सुरेश खन्ना के निरीक्षण के दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि कैब पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित इक्कीस लाख लोगों के लिए जरूरी है.
उन्होंने कहा कि यह बिल हिन्दुस्तान में रह रहे किसी भी वर्ग के हितों के खिलाफ नहीं है. नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम में हो रही हिंसा पर उन्होंन प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा 'नागरिकता संशोधन विधेयक' को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. जल्द ही लोगों को यह बात समझ आ जाएगी. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग जल्द ही हिंसा छोड़ देंगे.