अमरोहाः डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा कमाल में शनिवार रात चोरों ने धावा बोला. गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान कामेश कुमार के घर से चोर सोने-चांदी के करीब 2 लाख के जेवरात ले गए. वारदात के दौरान पूर्व प्रधान ने फायरिंग की तो चोर दीवार फांद कर भाग गए.
पूर्व प्रधान कामेश के घर शनिावार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. घर में घुसे चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के 2 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घर में चोरों के होने की जानकारी पर पूर्व प्रधान ने अपने लाइसेंसी असलहा से फायरिंग कर दी. इस पर चोर घर की दीवार फांदकर भाग गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मौका मुआयना करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय मीणा भी पहुंचे. उन्होंने इस पूरे मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही. क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.