ETV Bharat / state

अमरोहा में भी मंडराया टिड्डी दल का खतरा - farmer in amroha

अमरोहा जिले में भी टिड्डी दल के आने का खतरा मंडराने लगा है, पड़ोसी जिले अलीगढ़ और बुलंदशहर में टिड्डी दल के आने की सूचना से जिले में हड़कंप की स्थिति है. इस दौरान कृषि विभाग किसानों को बचने का तरीका बता रहा है.

टिड्डी दल
टिड्डी दल
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:03 PM IST

अमरोहाः जिले में भी टिड्डी दल के फसलों पर हमले का खतरा मंडरा रहा है, नजदीकी जिले अलीगढ़ और बुलंदशहर तक टिड्डी दल पहुंच गया है. बचाव को लेकर स्थानीय कृषि अफसर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.

फसलों को कर जाते हैं चट
बता दें कि टिड्डी दल अनगिनत संख्या में चलते हैं और करीब 3 किलोमीटर लंबाई और 5 किलो मीटर चौड़ाई तक फैल जाते हैं. जिस क्षेत्र में यह बैठते हैं वहां के हर प्रकार के हरे पत्तों को चट कर जाते हैं. इनके बैठने पर फसल के साथ पेड़-पौधे भी नहीं बचते. टिड्डियों का दल अब नजदीकी जिले अलीगढ़ और बुलंदशहर तक पहुंच चुका है. ऐसे में अमरोहा में भी खतरा बढ़ गया है.

ऐसे करें बचाव
कृषि विभाग किसानों को बचाव के लिए जागरूक कर रहा है. खेतों के पास आग जलाकर, पटाखे फोड़कर, थाली और ढोल बजाने के सुझाव दिए जा रहे हैं. कीटनाशक रसायनों क्लोरोफॉर्मफोर्स साइपरमैथरीन के छिड़काव का भी सुझाव दिया जा रहा है.

जिले में टिड्डी दल के आने पर दें सूचना
कृषि अधिकारियों के मुताबिक टिड्डी दल शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक जमीन पर बैठ जाता है सुबह 8:00 से 9:00 के बीच वह उड़ान भरता है. इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक छिड़काव कर इन्हें मारा जा सकता है. जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सभी ग्राम प्रधान, लेखपालों, पंचायत सचिव को भी टिड्डी दल के संबंध में कृषि विभाग को सूचना देने के बाबत निर्देश देने की बात कही है.

अमरोहाः जिले में भी टिड्डी दल के फसलों पर हमले का खतरा मंडरा रहा है, नजदीकी जिले अलीगढ़ और बुलंदशहर तक टिड्डी दल पहुंच गया है. बचाव को लेकर स्थानीय कृषि अफसर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.

फसलों को कर जाते हैं चट
बता दें कि टिड्डी दल अनगिनत संख्या में चलते हैं और करीब 3 किलोमीटर लंबाई और 5 किलो मीटर चौड़ाई तक फैल जाते हैं. जिस क्षेत्र में यह बैठते हैं वहां के हर प्रकार के हरे पत्तों को चट कर जाते हैं. इनके बैठने पर फसल के साथ पेड़-पौधे भी नहीं बचते. टिड्डियों का दल अब नजदीकी जिले अलीगढ़ और बुलंदशहर तक पहुंच चुका है. ऐसे में अमरोहा में भी खतरा बढ़ गया है.

ऐसे करें बचाव
कृषि विभाग किसानों को बचाव के लिए जागरूक कर रहा है. खेतों के पास आग जलाकर, पटाखे फोड़कर, थाली और ढोल बजाने के सुझाव दिए जा रहे हैं. कीटनाशक रसायनों क्लोरोफॉर्मफोर्स साइपरमैथरीन के छिड़काव का भी सुझाव दिया जा रहा है.

जिले में टिड्डी दल के आने पर दें सूचना
कृषि अधिकारियों के मुताबिक टिड्डी दल शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक जमीन पर बैठ जाता है सुबह 8:00 से 9:00 के बीच वह उड़ान भरता है. इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक छिड़काव कर इन्हें मारा जा सकता है. जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सभी ग्राम प्रधान, लेखपालों, पंचायत सचिव को भी टिड्डी दल के संबंध में कृषि विभाग को सूचना देने के बाबत निर्देश देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.