अमरोहाः राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान नौगांवा सादात विधानसभा के चक छावी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आज की भाजपा और पहले की भाजपा में अंतर है. आज भाजपा सरकार में किसान परेशान है. उसको उसकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा.'
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन ने लोगों को बताया, जहां समाज की शक्तियां होंगी, वहां सरकार भी झुकेगी. इसलिए हम अपने लोगों के बीच जा रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ टक्कर होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च करके नया संसद भवन बनाया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी. दूसरे दलों के साथ हम भी इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन, अब जब संसद बन चुकी है तो अगले सत्र की बैठक में जरूर शामिल होंगे.
अमरोहा के दो दिवसीय दौरे पर जयंत चौधरी ने 23 मई को धनोरा विधानसभा के मझोला, मेमदी, बछरायूं, धनोरी खुर्द, हैवतपुर टोनिया, वालीपुर और 24 मई को नौगांवा सादात विधानसभा की नगर पंचायत नौगांवा सादात, खेड़ा अपरोला, जबाढ़पुर, केलबकरी, चकछावि, हासमपुर , खालकपुर कुबी, अतरासी, घरोंट गांवों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व कमिश्नर एसके वर्मा, बलजीत सिंह बिट्टू, चौधरी रामवीर सिंह, सचिन चौधरी, जिलाध्यक्ष मनवीर चिकारा, मनोज चौधरी, मुखिया चौधरी, सुमित चौधरी, अरविन्द चौधरी, प्रवीन चौधरी, गौतम, हरज्ञान सिंह और धीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोकदल कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का सख्त निर्देश, सड़क पर उतरकर खुद पेट्रोलिंग करें पुलिस अधिकारी