ETV Bharat / state

अमरोहा: यात्रियों से भरी बस NH-9 पर पुल के नीचे गिरी

यात्रियों से भरी बस NH-9 पर पुल के नीचे गिरी
यात्रियों से भरी बस NH-9 पर पुल के नीचे गिरी
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 5:30 PM IST

14:48 October 10

बस में 25 यात्री सवार थे.

अमरोहा: गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर यात्रियों से भरी बस मतवाली पुल के नीचे गिर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं घटनास्थल लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 11:30 बजे हुआ. बस में 25 यात्री सवार थे. बस दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी.

दरअसल, शनिवार सुबह दिल्ली से रामपुर चलने वाली एक प्राइवेट बस रोजाना की तरह दिल्ली से रामपुर की तरफ जा रही थी तभी गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर स्थित ख्यालीपुर ढाल के पास मतवाली पुल पर चालक को झपकी गई, जिससे बस पुल के नीचे जाकर गिर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस में बैठे लगभग 25 यात्रियों में से एक-दो यात्री घायल भी हो गए. 

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और जो घायल थे, उन्हें एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा होने से नेशनल हाईवे पर कई घंटे तक जाम भी लगा रहा. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से बस को सीधा कराया. इसके बाद बस में फंसे कुछ और लोगों को निकाला गया.

14:48 October 10

बस में 25 यात्री सवार थे.

अमरोहा: गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर यात्रियों से भरी बस मतवाली पुल के नीचे गिर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं घटनास्थल लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 11:30 बजे हुआ. बस में 25 यात्री सवार थे. बस दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी.

दरअसल, शनिवार सुबह दिल्ली से रामपुर चलने वाली एक प्राइवेट बस रोजाना की तरह दिल्ली से रामपुर की तरफ जा रही थी तभी गजरौला नेशनल हाईवे-9 पर स्थित ख्यालीपुर ढाल के पास मतवाली पुल पर चालक को झपकी गई, जिससे बस पुल के नीचे जाकर गिर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस में बैठे लगभग 25 यात्रियों में से एक-दो यात्री घायल भी हो गए. 

यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और जो घायल थे, उन्हें एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा होने से नेशनल हाईवे पर कई घंटे तक जाम भी लगा रहा. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से बस को सीधा कराया. इसके बाद बस में फंसे कुछ और लोगों को निकाला गया.

Last Updated : Oct 10, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.