मिली जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे पर बनी जुबिलेंट फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस और धुंए से 2 लोगों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से लोगों को गजरौला सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जुबिलेंट फैक्ट्री से निकलने वाली दूषित गैस से लोगों को काफी समस्या होती है. दूषित गैस से आस-पास गांव के सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं. लोगों का कहना है इस तरफ शासन-प्रशासन का कोई भी अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देता है.