अमरोहा: शनिवार को कोतवाली क्षेत्र में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ. पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. वहीं अधिकारी लगातार संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
- जिले में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ था.
- शुक्रवार को हुए बवाल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे है.
- फुटेज में कई युवक पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहें है.
- सीसीटीवी कैमरे में कैद चेहरों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
- पुलिस अब तक बारह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
शनिवार को शहर के कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास उपद्रवियों ने एक बाइक में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा. हालात सामान्य होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की. वहीं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर शांति की अपील की. एसपी अमरोहा पुलिस टीम के साथ खुद लोगों से अपील करते नजर आए. अमरोहा में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बन्द करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है.